रणजी ट्रॉफी में खेला गया 5000वां मैच, 1934 से अब तक शानदार रहा सफर
घरेलू क्रिकेट के लिए बड़ी उपलब्धि रणजी ट्रॉफी में खेला गया 5000वां मैच, 1934 से अब तक शानदार रहा सफर
- रणजी ट्रॉफी की शुरुआत 88 साल पहले 4 नवंबर 1934 में हुई थी
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आज जैसे ही जम्मू-कश्मीर और रेलवे के कप्तान टॉस के लिए चेन्नई के इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी ग्राउंड पर उतरे, वैसे ही घरेलू क्रिकेट में भारत ने एक माइलस्टोन अपने नाम कर लिया। भारत को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के लिए तैयार करने वाले घरेलू मंच "रणजी ट्रॉफी" ने 5000 मैच आयोजित कराने की महान उपलब्धि अपने नाम की।
हर साल आयोजित होने वाले इस टूर्नामेंट में भारतीय राज्यों के साथ-साथ कुछ क्रिकेट क्लब भी प्रतिस्पर्धा करते हैं। रणजी ट्रॉफी का इतिहास आजादी से भी पहले का है। इसकी शुरुआत 88 साल पहले 4 नवंबर 1934 में हुई थी। इसका पहला मैच मद्रास (अब चेन्नई) और मैसूर के बीच चेपक स्टेडियम में खेला गया था। यह सीजन मुंबई (तब बॉम्बे) ने नॉर्दर्न इंडिया को हराकर जीता था।
यह भी संयोग की बात है कि टूर्नामेंट का ऐतिहासिक 5000वां मैच भी चेन्नई में ही खेला जा रहा है।
कैसे पड़ा नाम "रणजी"?
इस घरेलू प्रतियोगिता का नाम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर रंजीतसिंह जी के नाम पर रखा गया है, जिन्हें "रणजी" के नाम से भी जाना जाता था। रंजीत सिंह नवानगर के महाराजा भी थे। प्रतियोगिता की ट्रॉफी पटियाला के महाराजा भूपिंदर सिंह ने दान की थी।
रणजी ट्रॉफी का यह 87वां सीजन है। पिछले सीजन कोरोना की वजह से रद्द कर दिया गया था। मुंबई/बॉम्बे ने 2016-17 तक 86 में से 46 फाइनल खेले हैं और कुल 41 रणजी ट्रॉफी चैंपियनशिप जीती हैं। मुंबई टीम रणजी ट्रॉफी के पहले सीजन से खेल रही है। पिछला सीजन सौराष्ट्र टीम ने जीता था।
रणजी ट्रॉफी के बड़े रिकॉर्ड्स-
- उच्चतम स्कोर - "944/6 घोषित" हैदराबाद ने 1993-94 में आंध्रा के खिलाफ बनाया था
- न्यूनतम स्कोर- 21 रन, यह स्कोर 2010 में हैदराबाद टीम ने राजस्थान के खिलाफ बनाया था
- सबसे ज्यादा मैच- वसीम जाफर (155 मैच)
- सबसे ज्यादा रन- वसीम जाफर (12038 रन)
- सबसे ज्यादा शतक- वसीम जाफर ( 40 शतक)
- सबसे ज्यादा विकेट- राजिंदर गोयल ( 637 विकेट)
- सर्वश्रेष्ठ पारी- बी बी निंबालकर (435*)
- सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी-प्रेमांगसु चटर्जी (10/20)