वनडे वर्ल्ड कप 2023: ऑस्ट्रेलिया के सामने नीदरलैंड्स की चुनौती, जानिए दोनों टीमों का हेड-टू-हेड रिकॉर्ड और पॉसिबल प्लेइंग-11

  • सोलह साल बाद एक-दूसरे के खिलाफ खेलने उतरेंगी दोनों टीमें
  • नीदरलैंड्स के खिलाफ अब तक दोनों मैच जीती है ऑस्ट्रेलिया

Bhaskar Hindi
Update: 2023-10-25 06:29 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत की मेजबानी में हो रहे वनडे वर्ल्ड कप 2023 का 24वां मुकाबला आज ऑस्ट्रेलिया और नीदरलैंड्स के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमों का यह मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में होगा। इस मेगा इवेंट में दोनों टीमों का प्रदर्शन एक-दूसरे से काफी अलग रहा है। जहां पांच बार की वर्ल्ड चैम्पियन ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अपने चार मुकाबलों में से दो में हार और दो में जीत मिली है। जबकि नीदरलैंड्स की टीम को चार मुकाबलों में से तीन में हार और एक मुकाबले में जीत मिली है। दोनों टीमों का यह मुकाबला दोपहर दो बजे से खेला जाएगा।

इस टूर्नामेंट में दोनों टीमों का प्रदर्शन

क्रिकेट के इस महाकुंभ में ऑस्ट्रेलिया और नीदरलैंड्स का प्रदर्शन एक-दूसरे से काफी अलग रहा है। जहां ऑस्ट्रेलियाई टीम ने टूर्नामेंट में शुरुआती दो मुकाबलों में भारत और साउथ अफ्रीका से मिली हार के बाद वापसी करते हुए अगले दो मुकाबलों में श्रीलंका और पाकिस्तान के खिलाफ जीत दर्ज की। जबकि दूसरी ओर नीदरलैंड्स की टीम को अपने चार मुकाबलों में से तीन में हार झेलनी पड़ी है। लेकिन डच टीम ने इस टूर्नामेंट का सबसे बड़ा उलटफेर करते हुए साउथ अफ्रीका पर जीत हासिल की है।

दोनों टीमों का हेड-टू-हेड रिकॉर्ड

ऑस्ट्रेलिया और नीदरलैंड्स के बीच कभी भी बाइलेटरल सीरीज नहीं खेली गई है। दोनों टीमों के बीच हुए दोनों वनडे मुकाबले वर्ल्ड कप में ही हुए हैं। इस दौरान ऑस्ट्रेलियाई टीम ने दोनों मुकाबलों में नीदरलैंड्स पर एकतरफा जीत दर्ज की है। दोनों टीमें साल 2007 वनडे वर्ल्ड कप के बाद यानि कि 16 साल बाद एक-दूसरे के खिलाफ खेलने उतरने वाली हैं।

पिच रिपोर्ट और वेदर रिपोर्ट

दोनो टीमों का यह मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मैदान हमेशा से बल्लेबाजों के लिए स्वर्ग साबित होता है। क्योंकि यहां कि पिच बिल्कुल सपाट और बाउंड्री छोटी है। जिसकी वजह से हर मैच हाई-स्कोरिंग होते हैं। इसके अलावा यहां के मौसम की बात करें तो आज के दिन काफी गर्मी रहने वाली है और बिल्कुल भी बारिश की संभावना नहीं हैं।

दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11

ऑस्ट्रेलिया: पैट कमिंस (कप्तान), डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), मार्कस स्टोयनिस, एडम जम्पा, मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड।

नीदरलैंड: स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान और विकेटकीपर), विक्रमजीत सिंह, मैक्स ओ'डाउड, कॉलिन एकरमैन, बास डे लीडे, तेजा निदमनुरु, सायब्रांड एंगलब्रेक्ट, रूलोफ वान डर मेर्व, लॉगन वान बीक, आर्यन दत्त और पॉल वान मीकरन।

Tags:    

Similar News