टी-20 वर्ल्डकप 2024: 'मेरा दिमाग सुन्न हो गया था, कुछ नहीं सूझ रहा था', रोहित ने शेयर फाइनल मैच का मोमेंट

  • टी-20 वर्ल्डकप जीतकर भारत ने खत्म किया 13 साल का सूखा
  • 2011 के बाद जमाया आईसीसी वर्ल्डकप की ट्रॉफी पर कब्जा
  • कप्तान रोहित शर्मा ने याद किए फाइनल मैच के मोमेंट्स

Bhaskar Hindi
Update: 2024-07-16 18:06 GMT

डिजिटल डेस्क, भोपाल। भारतीय वर्ल्डकप ने 13 साल का सूखा खत्म कर आईसीसी वर्ल्डकप की ट्ऱॉफी जीत ली है। रोहित शर्मा ने टूर्नामेंट के सांस रोकने वाले खिताबी मुकाबले की जीत से जुड़ा एक मोमेंट शेयर किया है। उन्होंने कहा है कि मैच में एक मौका ऐसा भी आया जब उनका दिमाग सुन्न हो गया था, कुछ भी नहीं सूझ रहा था।वर्ल्ड चैंपियन टीम के कप्तान ने कहा, 'हेनरिक क्लासन 23 बॉल पर फिफ्टी लगा चुके थे, उनके लिए ये बस 4-5 गेंद का खेल था। पर मेरे लिए जरूरी था कि जो जिम्मेदारी दी गई है, उस पर फोकस करूं।'

बता दें कि अमेरिका-वेस्टइंडीज की मेजबानी में जून-जुलाई में खेले गए टी-20 वर्ल्डकप के फाइनल में टीम इंडिया ने विराट कोहली की 76 रनों की पारी की मदद से साउथ अफ्रीका टीम को 176 रनों का टारगेट दिया था। इसके बाद बैटिंग करने उतरी साउथ अफ्रीका टीम को बुमराह, अर्शदीप और पांड्या की धारदार बॉलिंग की दम पर 169 रन रोक दिया। इस तरह भारत ने इस मैच को 7 रनों से जीत लिया।

'बहुत मुश्किल थे आखिरी 5 ओवर'

एक इवेंट में रोहित ने फाइनल मैच से जुड़ा मोमेंट शेयर किया। उन्होंने कहा, "हमारी पूरी टीम शांत रही और प्लान को पूरा किया। आखिरी 5 ओवर बहुत मुश्किल थे। मैं बहुत ज्यादा आगे की नहीं सोच रहा था। मेरे लिए बहुत जरूरी था कि उस मोमेंट में मैं बना रहूं और अपनी जिम्मेदारी निभाऊं।"

उन्होंने आगे कहा, "हम सभी शांत रहे और कोशिश की कि जो प्लान बनाया है उसे पूरा किया जाए। इतने दबाव में भी शांत रहने से पूरी टीम बहुत मदद मिली। साउथ अफ्रीका को 30 गेंदों पर 30 रन चाहिए थे। हमने जिस तरह से गेंदबाजी की, वो दिखाता है कि हम कितने शांत थे। हम बहुत ज्यादा नहीं सोच रहे थे, सिर्फ अपना काम कर रहे थे। यह हमारे लिए फायदेमंद साबित हुआ।"

Tags:    

Similar News