वनडे वर्ल्ड कप 2023: साल 2003 वर्ल्ड कप से बिल्कुल विपरीत रहा है भारत और ऑस्ट्रेलिया का प्रदर्शन, 'मेन इन ब्लू' जमाएगी ट्रॉफी पर कब्जा! आंकड़े दे रहे हैं गवाही
- रविवार को खेला जाएगा वर्ल्ड कप का खिताबी मुकाबला
- भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होगा फाइनल मुकाबला
डिजिटल डेस्क, अहमदाबाद। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच रविवार को वनडे वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। पांच बार की वर्ल्ड चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया और दो बार की वर्ल्ड चैम्पियन भारत दूसरी बार वर्ल्ड कप फाइनल में एक-दूसरे के खिलाफ खेलने वाले है। इससे पहले वनडे वर्ल्ड कप 2003 में दोनों टीमों के बीच खिताबी मुकाबला खेला गया था। जहां कंगारू टीम ने भारत को बड़ी मात देकर लगातार दूसरी बार वर्ल्ड कप की ट्रॉफी उठाई थी। इस किस्से को करीब दो दशक बीत गए और एक बार फिर से वही दो टीमें वर्ल्ड क्रिकेट के सबसे बड़े मुकाबले में एक-दूसरे के आमने-सामने हैं। लेकिन इस बार शायद खिताबी मुकाबले का नतीजा कुछ अलग रहने वाला है। क्योंकि साल 2003 और साल 2023 वर्ल्ड कप में दोनों टीमों का प्रदर्शन लगभग एक जैसे लेकिन बिल्कुल विपरीत है। दोनों टीमों के प्रदर्शन इस बात की गवाही दे रहे हैं कि इस बार 'मेन इन ब्लू' दो दशक पुरानी हार का बदला लेते हुए तीसरी बार वर्ल्ड कप की ट्रॉफी उठाने वाली है।
लगातार दस मुकाबले जीतकर फाइनल खेलना
साल 2003 वर्ल्ड कप के दौरान ऑस्ट्रेलियाई टीम ने ग्रुप स्टेज और सुपर-6 राउंड सहित टूर्नामेंट में खेले अपने सभी 10 मुकाबलों में जीत हासिल करके फाइनल मुकाबले का टिकट कटाया था। जबकि इस बार भारतीय टीम ने लीग स्टेज में सभी नौ टीमों और सेमीफाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड मतलब लगातार 10 मैच जीतकर खिताबी मुकाबले के लिए क्वालिफाई किया है।
लगातार आठ मुकाबले जीतकर फाइनल खेलना
साल 2003 वर्ल्ड कप के दौरान भारतीय टीम ने ग्रुप स्टेज और सुपर-6 राउंड सहित अपने अंतिम 8 मुकाबलों में लगातार जीत हासिल करके फाइनल मुकाबले में जगह बनाई थी। जबकि इस बार ऑस्ट्रेलियाई टीम ने लीग स्टेज में अंतिम सात और सेमीफाइनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका मतलब लगातार 8 मैच जीतकर खिताबी मुकाबले का टिकट हासिल किया है।
ग्रुप स्टेज और फाइनल दोनों मैचों में मिली जीत
साल 2003 वर्ल्ड कप के दौरान ग्रुप स्टेज और फाइनल दोनों ही मुकाबलों में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भारत को मात देकर वर्ल्ड कप की ट्रॉफी उठाई थी। जबकि इस बार ग्रुप स्टेज में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को मात दी है और फाइनल मुकाबले में उसकी टक्कर ऑस्ट्रेलिया से होने वाली है। इसका मतलब आंकड़ों के मुताबिक भारत फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया मात देगी।
तीसरी बार वनडे वर्ल्ड कप जीतने का कनेक्शन
साल 2003 और 2023 में दोनों टीमों के प्रदर्शन ही नहीं बल्कि ओवरऑल रिकॉर्ड भी इस बात की गवाही दे रहे हैं कि भारतीय टीम वर्ल्ड कप की ट्रॉफी उठाएगी। क्योंकि साल 2003 में भारत को हराकर ऑस्ट्रेलिया ने 1987 और 1999 के बाद अपना तीसरा वर्ल्ड कप जीता था। जबकि अगर फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया को हराती है, तो भारत भी 1983 और 2011 के बाद अपना तीसरा वर्ल्ड कप जीतेगा।