साउथ अफ्रीका बनाम भारत: मैच के पहले दिन टूटे कई रिकॉर्ड, भारत के खिलाफ साउथ अफ्रीका सबसे कम स्कोर, 23 बल्लेबाज हुए आउट
- रोमांच से भरा रहा पहला दिन
- केवल 55 रनों पर आउट हुई साउथ अफ्रीका
- पहली पारी के आधार पर भारत को 36 रन की बढ़त
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच कैपटाउन में खेला जा रहा है। मैच का पहला गेंदबाजों के नाम रहा। साथ इस दिन कई बड़े रिकॉर्ड टूटे और बने। मैच की शुरूआत में टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीका के लिए यह फैसला गलत साबित हुआ। पूरी टीम महज 55 रनों के स्कोर पर आउट हो गई। बता दें कि भारत के खिलाफ साउथ अफ्रीका का यह अब तक का सबसे छोटा स्कोर है।
23 बल्लेबाज हुए आउट
मैच के दिन कुल 23 बल्लेबाज आउट हुए, जो कि एक रिकॉर्ड है। वहीं भारतीय टीम के अंतिम 6 बल्लेबाज बिना खाते खोले पवेलियन लौट गए। जिस समय भारतीय टीम का 5वां विकेट गिरा, उस समय टीम का स्कोर 153 रन था। इसके बाद बाकी के सभी बल्लेबाज टीम के स्कोर में 1 रन भी नहीं जोड़ सके। ऐसा क्रिकेट के इतिहास पहली दफा हुआ है। इसके साथ एक और रिकॉर्ड की बराबरी इस मैच हुई। दरअसल, मैच के पहले दिन गिरे 23 विकेटों में से 6 बल्लेबाज बिना खाता खोले आउट हुए। ऐसा टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में दूसरी बार हुआ है।
121 साल पुराना रिकॉर्ड टूटने से बचा
मैच के पहले दिन 23 बल्लेबाज आउट हुए। अगर एक और यानी 26 विकेट आज गिरते तो यह विश्व रिकॉर्ड बन जाता। आज से 121 साल पहले यानी 1902 में ऐसा हुआ था जब टेस्ट मैच के पहले ही दिन 25 बल्लेबाज आउट हुए थे। यह मैच ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेला गया था।
बता दें कि पहले दिन का खेल खत्म होने तक मेजबान टीम ने 3 विकेट के नुकसान पर 62 रन बना लिए हैं। साउथ अफ्रीका के लिए एडन मार्करम और डेविड बेडिंगघम नाबाद हैं। इस तरह पहली पारी के आधार पर टीम इंडिया अभी 36 रन आगे है।