वनडे वर्ल्ड कप 2023: क्रिकेट के महाकुंभ से पहले किंग कोहली हुए परेशान, इंस्टा स्टोरी के जरिए अपने दोस्तों से की खास अपील

  • कल से शुरू हो रहा है क्रिकेट का महाकुंभ
  • रविवार को खेलेगा अपना पहला मैच भारत

Bhaskar Hindi
Update: 2023-10-04 07:49 GMT

डिजिटल डेस्क, मुंबई। भारत की मेजबानी में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत में अब कुछ ही घंटे शेष रह गए हैं। क्रिकेट के इस महाकुंभ का पहला मुकाबला कल (5 अक्टूबर) टूर्नामेंट के पिछले संस्करण की फाइनलिस्ट टीमों इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। पहली बार पूरी तरह से अपनी मेजबानी में वर्ल्ड कप करा रही भारतीय टीम टूर्नामेंट में अपने अभियान की शुरुआत रविवार (8 अक्टूबर) को पांच बार की वर्ल्ड चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले से करेगी। लेकिन टूर्नामेंट शुरू होने से पहले पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली ने सोशल मीडिया के जरिए अपने दोस्तों से एक खास अपील की है।

विराट ने किया टिकट ना मांगने का अनुरोध

दरअसल, आज सुबह विराट कोहली ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर स्टोरी लगाकर अपने दोस्तों से खास अपील की वो फोन करके उनसे वर्ल्ड कप मैचों के लिए टिकट की डिमांड ना करें और अपने घर में बैठकर आराम से टीवी पर टूर्नामेंट का लुत्फ उठाए। विराट ने अपनी स्टोरी में लिखा, "जैसे-जैसे हम वर्ल्ड कप के करीब आ रहे हैं, मैं विनम्रतापूर्वक अपने सभी दोस्तों को बताना चाहूंगा कि वे पूरे टूर्नामेंट के दौरान मुझसे टिकट के लिए बिल्कुल भी अनुरोध न करें। कृपया अपने घरों से आनंद लें।"

क्रिकेटर्स से होती है टिकट्स की डिमांड

गौरतबल है कि, इससे पहले भी कई क्रिकेटर्स ने यह बताया कि हर बड़े टूर्नामेंट से पहले उनके दोस्त और रिश्तेदार टिकट्स की डिमांड करते हैं। क्योंकि हर एक खिलाड़ी को हर मुकाबले के लिए कुछ टिकट्स प्रोवाइड कराए जाते हैं। यही वजह है कि उनके करीबी दोस्त टिकट्स अवेलेबल नहीं होने पर उनसे स्पेशल टिकट्स की डिमांड करते हैं। 

वनडे वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज।

भारतीय टीम का पूरा शेड्यूल

8 अक्टूबर vs ऑस्ट्रेलिया, चेन्नई

11 अक्टूबर vs अफगानिस्तान, दिल्ली

14 अक्टूबर vs पाकिस्तान, अहमदाबाद

19 अक्टूबर vs बांग्लादेश, पुणे

22 अक्टूबर vs न्यूजीलैंड, धर्मशाला

29 अक्टूबर vs इंग्लैंड, लखनऊ

2 नवंबर vs श्रीलंका, मुंबई

5 नवंबर vs साउथ अफ्रीका, कोलकाता

12 नवंबर vs नीदरलैंड्स, बेंगलुरु

Tags:    

Similar News