India vs Zimbabwe: चौथे टी-20 में भारत की धमाकेदार जीत, जिम्बाब्वे को 10 विकेट से रौंदकर सीरीज पर जमाया कब्जा

  • चौथे मैच में भारत की शानदार जीत
  • 3-1 से सीरीज की अपने नाम
  • 14 जुलाई को होगा अंतिम मैच

Bhaskar Hindi
Update: 2024-07-13 14:22 GMT

डिजिटल डेस्क, भोपाल। भारत ने चौथे टी-20 मैच में मेजबान जिम्बाब्वे को 10 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही टीम इंडिया ने पांच मैचों की सीरीज में 3-1 से कब्जा जमा लिया। सीरीज का अंतिम मैच हरारे स्पोर्ट्स क्लब के मैदान पर 14 जुलाई को खेला जाएगा।

इससे पहले मैच की शुरुआत में भारतीय टीम के कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। जिम्बाब्वे की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 152 रन बनाए। 153 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने 16वें ओवर में ही बिना कोई विकेट गंवाए लक्ष्य को हासिल कर लिया।

भारत की ओपनिंग जोड़ी शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल ने पहले विकेट के लिए 156 रन की साझेदारी की। जायसवाल ने 53 गेंदों पर 93 और कप्तान गिल ने 39 गेंदों पर 58 रन की पारी खेली।

भारत की शानदार गेंदबाजी

टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का भारतीय कप्तान शुभमन गिल का फैसला सही साबित हुआ। जिम्बाब्वे की ओपनिंग जोड़ी और कप्तान सिकंदर रजा को छोड़ दें तो कोई भी बल्लेबाज भारतीय बॉलरों का सामना नहीं कर पाया। टीम की ओर से सिकंदर रजा ने सबसे ज्यादा 46, तदिवनाशे मरुमानी ने 32 और वेसले मधवरे ने 25 रन का योगदान दिया।

वहीं भारत की ओर से तेज गेंदबाज खलील अहमद ने सबसे ज्यादा दो विकेट झटके। उनके अलावा शिवम दुबे, अभिषेक शर्मा, तुषार देशपांडे और वॉशिंगटन सुंदर को 1-1 सफलता मिली। वहीं एक खिलाड़ी रन आउट हुआ। 

Tags:    

Similar News