अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024: भारतीय टीम ने जीता लगातार दूसरा मैच, आयरलैंड को 201 रनों से दी करारी शिकस्त

  • भारतीय टीम ने जीता लगातार दूसरा मैच
  • आयरलैंड को 201 रनों से दी करारी मात
  • मुशीर ने खेली 118 रनों की शतकीय पारी

Bhaskar Hindi
Update: 2024-01-25 15:34 GMT

डिजिटल डेस्क, मुंबई। साउथ अफ्रीका की मेजबानी में अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 खेला जा रहा है। इस टूर्नामेंट का आगाज डिफेंडिंग चैम्पियन भारतीय टीम के लिए बेहद ही शानदार रहा है। जहां अपने पहले मैच में बांग्लादेश को हराने के बाद भारतीय टीम ने आज खेले गए टूर्नामेंट के दूसरे मुकाबले में आयरलैंड पर 201 रनों की बड़ी जीत दर्ज की है। भारतीय टीम की इस जीत में युवा बल्लेबाज मुशीर खान और कप्तान उदय सहारन के साथ तेज गेंदबाज नमन तिवारी ने अहम भूमिका निभाई। इस जीत के साथ भारतीय टीम अब अपने ग्रुप में टॉप पर पहुंच गई है। 

मुशीर खान ने खेली शतकीय पारी

ब्लोमफोन्टेन के मैंगौंग ओवल मैदान पर खेले गए इस मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम को आदर्श सिंह (17 रन) और अर्शिन कुलकर्णी (32 रन) की ओपनिंग जोड़ी ने सधी हुई शुरुआत दिलाई। जिसके बाद मुशीर खान और कप्तान उदय सहारन की जोड़ी ने तीसरे विकेट के लिए 156 रनों की शानदार साझेदारी निभाकर भारतीय टीम को बड़े टोटल की ओर अग्रसर किया। मुशीर खान ने महज 106 गेंदों में 118 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली। जबकि कप्तान उदय ने 84 गेंदों में 75 रन बनाए। सभी बल्लेबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत भारतीय टीम ने निर्धारित 50 ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 301 रनों का बड़ा टोटल खड़ा किया। आयरलैंड की ओर से ओलिवर रिले ने सर्वाधिक तीन विकेट हासिल किए।

गेंदबाजों ने दिखाया दमदार खेल

बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी आयलैंड की टीम भारतीय गेंदबाजों की शानदार गेंदबाजी के सामने शुरुआत से ही कमजोर नजर आई। भारतीय गेंदबाजों के कहर का आलम यह रहा कि आयरलैंड की पूरी टीम 29.4 ओवरों में महज 100 रनों पर ढेर हो गई। ओपनिंग बल्लेबाजों जॉर्डन नील (11 रन) और रयान हंटर (13 रन) को छोड़कर आयरिस टीम के टॉप-8 बल्लेबाजों में से कोई भी डबल डिजिट स्कोर तक नहीं पहुंच सका। जबकि दसवें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे डेनियल फोर्किन ने टीम की ओर से सर्वाधिक नाबाद 27 रनों की पारी खेली। भारत की ओर से तेज गेंदबाज नमन तिवारी ने चार और स्पिन गेंदबाज सौम्य पांडे ने तीन विकेट हासिल किए।

Tags:    

Similar News