India vs Australia 1st T20 Live Updates: कप्तान सूर्या और ईशान के बाद रिंकू सिंह का जलवा, रोमांचक मुकाबले में दो विकेट से जीती भारतीय टीम
स्मिथ और शॉर्ट ने की तूफानी शुरुआत
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारत: ऋतुराज गायकवाड़, यशस्वी जयसवाल, इशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, प्रसिद्ध कृष्णा।
ऑस्ट्रेलिया: मैथ्यू शॉर्ट, स्टीव स्मिथ, जोश इंग्लिस, आरोन हार्डी, मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर और कप्तान), सीन एबॉट, नाथन एलिस, जेसन बेहरेनडॉर्फ, तनवीर सांघा।
कैसा रहेगा पिच का मिजाज?
विशाखापट्टनम के मैदान की पिच गेंदबाजी के लिए बेहद अनुकूल मानी जाती है। लेकिन बावजूद इसके सेट होने के बाद बल्लेबाज तेजी से रन बना सकते हैं। इसलिए इस मुकाबले में गेंद और बल्ले दोनों के बीच बराबरी की टक्कर देखने को मिल सकती है।
दोनों टीमों का हेड-टू-हेड रिकॉर्ड
दोनों ही टीमों के बीच अब तक 26 टी-20 मुकाबले खेले गए हैं। इस दौरान भारतीय टीम ने एकतरफा बढ़त बनाते हुए 15 मैचों में जीत हासिल की है। जबकि ऑस्ट्रेलियाई टीम को केवल 10 मैचों में जीत नसीब हुई है। इस बीच एक मुकाबला बेनतीजा रहा है।
नए कप्तानों के साथ उतरेंगी दोनों टीमें
दोनों ही टीमें इस सीरीज में नए कप्तान और युवा टीम के साथ मैदान पर उतरने वाली हैं। जहां सूर्यकुमार यादव भारतीय टीम की कमान संभालेंगे। वहीं मैथ्यू वेड ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी करते नजर आएंगे।