India vs Zimbabwe: अंतिम मैच में भारत ने जिम्बाब्वे को 42 रन से रौंदा, 4-1 से सीरीज की अपने नाम, ये खिलाड़ी बना प्लेर ऑफ द सीरीज

  • भारत ने जीता पांचवा टी-20
  • 4-1 से सीरीज पर जमाया कब्जा
  • शिवम दुबे बने प्लेयर ऑफ द मैच

Bhaskar Hindi
Update: 2024-07-14 17:21 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। टीम इंडिया ने हरारे में खेले गए पांचवें व अंतिम टी-20 में जिम्बाब्वे को हरा दिया। इसी के साथ भारत ने सीरीज पर 4-1 से कब्जा जमा लिया। मैच की शुरुआत में मेजबान टीम के कप्तान सिकंदर रजा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। संजू सैमसन की फिफ्टी और रियान पराग व शिवम दुबे की छोटी लेकिन अहम पारियों की बदौलत भारत ने 167 रन बनाए और जिम्बाब्वे के सामने 168 रनों का टारगेट रखा।

168 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी जिम्बाब्वे टीम के बल्लोबाजों को भारतीय गेंदबाजों ने परेशानी में डाले रखा। पूरी टीम केवल 125 रनों के स्कोर पर सिमट गई। भारत की ओर से मुकेश कुमार ने चार विकेट लिए।

सैमसन रियान की शानदार साझेदारी

भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। उसके शुरुआती तीन बल्लेबाज जल्दी गिर गए। पावरप्ले में टीम का स्कोर 6 ओवर में 40 रन पर 3 विकेट हो गया। ऐसी संकट की घड़ी में टीम को संजू सैमसन और रियान पराग ने अपनी साझेदारी से उवारा। दोनों ने आक्रमक बल्लेबाजी करते हुए जिम्बाब्वे के बॉलरों को टिकने नहीं दिया। इसी साझेदारी के चलते टीम 168 रनों का बड़ा स्कोर सामने वाली टीम को दे पाई।

दुबे का हरफनमौला प्रदर्शन

शिवम दुबे भारत की जीत के सबसे बड़े हीरो रहे। उन्होंने पहले दो चौकों और दो छक्कों की मदद से 26 रनों की अहम पारी खेली। जिसकी वजह से टीम का स्कोर आखिरी ओवरों में तेजी से बढ़ा। वहीं गेंदबाजी करते हुए उन्होंने बीच के ओवरों में ज्यादा रन नहीं दिये। साथ ही जिम्बाब्वे के दो बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया। इसके अलावा उन्होंने मेजबान टीम के कप्तान सिकंदर रजा को रन आउट भी किया। उनके इस ऑलराउंडर प्रदर्शन के चलते उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया।

वाशिंगटन सुंदर बने प्लेयर ऑफ द सीरीज

वाशिंगटन सुंदर को पूरी सीरीज के दौरान शानदार प्रदर्शन करने के चलते मैन ऑफ द सीरीज के खिताब से नवाजा गया। उन्होंने 5 मैचों में 8 विकेट झटके। इस दौरान उनका बेस्ट प्रदर्शन 15 रन देकर 3 विकेट था। उन्होंने बल्ले से 28 रन भी बनाए। 

Tags:    

Similar News