एशिया कप 2024: दूसरे मुकाबले में यूएई को 78 रनों से हराया, कप्तान हरमनप्रीत और रिचा ने लगाई शानदार फिफ्टी

  • एशिया कप में भारत की दूसरी जीत
  • यूएई को 78 रनों से हराया
  • हरमनप्रीत ने खेली कप्तानी पारी

Bhaskar Hindi
Update: 2024-07-21 13:43 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। डिफेंडिंग चैंपियन भारत ने श्रीलंका में खेले जा रहे एशिया कप के अपने दूसरे मुकाबले में यूएई को 78 रनों से हरा दिया। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया सेमीफाइनल में पहुंचने का अपना रास्ता और मजबूत कर लिया। अभी खेले अपने दोनों ही मुकाबलों में भारत की विमेंस टीम ने जीत हासिल की है। प्वाइंट्स टेबल में भी टीम इंडिया 4 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर है। टीम का अगला मैच 23 जुलाई को नेपाल से होगा।

रंगिरी दांबुला स्टेडियम में खेले गए इस मैच की शुरूआत में यूएई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। पहले बैटिंग करने उतरी टीम इंडिया की शुरूआत अच्छी नहीं रही। पॉवरप्ले में ही उसके तीन शीर्ष बल्लेबाज आउट हो गए। स्मृति मंधाना 13 रन, शेफाली वर्मा 37 और दयालन हेमलता 2 बनाकर आउट हो गईं।

इस संकट की घड़ी में कप्तान हरमनप्रीत ने मोर्चा संभाला। उन्होंने 66 रन की पारी खेलकर टीम के स्कोर को 200 के पार पहुंचाया। उन्होंने जेमिमा रौड्रिग्स और रिचा घोष के साथ अर्धशतकीय पार्टनरशिप की। कप्तान हरमनप्रीत के अलावा रिचा घोष ने भी करीब 221 के स्ट्राइक रेट से 64 रन बनाए।

अपनी इस पारी की बदौलत रिचा ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। दरअसल, अर्धशतक लगाने के साथ ही वो ऐसा करने वाली एशिया कप के इतिहास के पहली भारतीय विकेटकीपर बन गईं। जवाबी पारी में यूएई की टीम 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 123 रन ही बना सकीं। भारत की तरफ से दीप्ति शर्मा ने दो यूएई के बैटर को पवेलियन का रास्ता दिखाया। वहीं, रेणुका सिंह, पूजा वस्त्राकर, तनुजा कंवर और राधा यादव को 1-1 सफलता मिली।

रिचा घोष को उनकी शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया। इसके साथ ही उन्होंने विकेटकीपिंग में एक स्टंप आउट भी किया। 

Tags:    

Similar News