इंडियन क्रिकेट में गंभीर युग शुरू: गौतम गंभीर बने टीम इंडिया के नए हेड कोच, 2027 तक संभालेंगे पद

  • टीम इंडिया के मुख्य कोच बने गौतम गंभीर
  • राहुल द्रविड़ की लेंगे जगह
  • 2027 तक रहेगा कार्यकाल

Bhaskar Hindi
Update: 2024-07-09 17:00 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पूर्व भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर टीम इंडिया के हेड कोच के पद पर नियुक्त हुए हैं। बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने मंगलवार को इसकी ऐलान किया। उन्होंने राहुल द्रविड़ की जगह ली। जिनका कार्यकाल टी-20 वर्ल्डकप तक था। गंभीर 2027 तक भारत के हेड कोच का पद संभालेंगे।

जय शाह ने ट्विट कर दी जानकारी

गौतम गंभीर के हेड कोच बनने की जानकारी बीसीसीआई सचिव जय शाह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर दी। उन्होंने कहा, 'मॉडर्न-डे क्रिकेट का विकास तेजी से हुआ है और गंभीर ने इसे बड़े करीब से देखा हैं। गौतम ने अपने करियर में कई कठिनाइयों को पार किया है। उन्होंने अलग-अलग रोल निभाया है। मुझे भरोसा है कि वे भारतीय क्रिकेट को आगे बढ़ाने के लिए आइडियल पर्सन है। उनका क्लियर विजन, एक्सपीरिएंस उन्हें भारतीय टीम की कोचिंग भूमिका को निभाने के लिए से सक्षम बनाता है।'

देश की सेवा करना मेरे लिए गर्व की बात - गौतम गंभीर

वहीं अपने हेड कोच बनाए जाने पर गौतम गंभीर ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट किया। उन्होंने कहा, 'इंडिया मेरी पहचान है और देश की सेवा करना मेरे लिए गर्व की बात है। टीम इंडिया में वापसी करके गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं, हालांकि कैप अलग होगी। लेकिन मेरा लक्ष्य वही होगा, जो हमेशा से रहा है...हर भारतीय को गौरवान्वित करना। मैन इन ब्लू के कंधों पर 140 करोड़ भारतीयों के सपने हैं और मैं उन्हें पूरा करने का हर संभव प्रयास करूंगा।'

केकेआर को बनाया था चैंपियन

हाल ही में हुए आईपीएल में गौतम गंभीर ने केकेआर को आईपीएल को चैंपियन बनाया था। टीम में मेंटर के पद पर थे। इससे पहले उन्होंने अपनी मेंटोरशिप में लखनऊ सुपर जांट्स को दो बार प्लेऑफ में पहुंचाया था।

Tags:    

Similar News