भारत बनाम अफगानिस्तान टी-20 सीरीज: पहला मुकाबला आज, अफगानिस्तान के पास पहली जीत दर्ज करने का मौका, इन प्लेइंग-11 के साथ उतर सकती हैं दोनों टीमें
- आज से होगी सीरीज का आगाज
- मोहाली में 7 बजे से शुरू होगा मैच
- रोहित और जायसवाल करेंगे ओपनिंग
डिजिटल डेस्क, मोहाली। भारत और अफगानिस्तान के बीच खेली जाने वाली 3 टी20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला आज मोहाली के आईएस बिन्द्रा स्टेडियम में होगा। भारत के लिए यह साल 2024 की पहली और जून में शुरू हो रहे टी20 विश्व कप से पहले अंतिम टी20 सीरीज होगी। इस सीरीज के बाद आईपीएल की शुरूआत हो जाएगी। इसलिए विश्व कप की तैयारियों को देखते हुए यह सीरीज बेहद अहम रहने वाली है।
विराट और रोहित की 14 महीने बाद वापसी
इस सीरीज से भारत के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली और कप्तान रोहित शर्मा टी20 में करीब 14 महीने बाद वापसी करने जा रहे हैं। दोनों आखिरी बार 2022 के टी-20 विश्वकप में खेले थे। हालांकि निजी कारणों के चलते विराट पहले मैच का हिस्सा नहीं होंगे। वह अगले मैचों में खेलने के लिए उपलब्ध रहेंगे। इन दोनों ही दिग्गज खिलाड़ियों से टीम और फैंस को अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी।
अफगानिस्तान को पहली जीत का इंतजार
अफगानिस्तान और भारत के बीच अब तक कुल 5 टी-20 मैच खेले गए, जिनमें से भारत ने 4 जीते हैं जबकि एक मैच बेनतीजा रहा। इस सीरीज में अफगानिस्तान के पास भारत के खिलाफ अपनी पहली जीत दर्ज करने का मौका होगा। अफगानिस्तान की युवा टीम की कप्तानी इब्राहिम जादरान करेंगे। जिनकी कप्तानी में अफगानिस्तान ने हाल ही में भारत में आयोजित हुए वनडे विश्व कप में 9 में से 4 मैच जीतकर सभी को चौंका दिया था। बात करें टी-20 मैचों में टीम के शीर्ष खिलाड़ियों की तो बीते साल ओपनर रहमन्नुल्लाह गुरबाज ने अफगानिस्तान के लिए सबसे ज्यादा 288 रन बनाए थे। वहीं गेंदबाजी में कैस अहमद ने सबसे ज्यादा 11 विकेट लिए थे। हालांकि चोटिल राशिद खान का सीरीज से बाहर होना टीम के लिए एक बड़ा झटका है।
रोहित–जायसवाल करेंगे ओपन
लेफ्ट राइट बैटिंग कॉम्बिनेशन को देखते हुए रोहित शर्मा के साथ यशस्वी जायसवाल ओपन करेंगे। वहीं विराट की अनुपस्थिति में शुभमन गिल नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने उतरेंगे। ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के खिलाफ रोहित की गैरमौजूदगी में शुभमन गिल और यशसवी जायसवाल की जोड़ी ओपन कर रही थी। इनके अलावा नंबर 4 पर संजू सैमसन और 5 नंबर पर रिंकू सिंह बल्लेबाजी के लिए उतरेंगे। अब देखना ये होगा कि अगले मैच में कोहली के टीम में वापस आने से यशस्वी जयसवाल और शुभमन गिल में से कौन बाहर होगा। उनकी गैरमौजूदगी में मुजीब उर रहमान और नूर अहमद से टीम को अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी।
दोनों टीमों की संभावित 11
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, संजू सैमसन, जितेश शर्मा(विकेटकीपर), रिंकु सिंह, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, आवेश खान
अफगानिस्तान: इब्राहिम जादरान(कप्तान), रहमन्नुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), अजमतुल्लाह ओमरजई, करीम जनत, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, नवीन-उल-हक, गुलबदीन नायब, फजलहक फारूकी, मुजीब उर रहमान, नूर अहमद