आईपीएल के इस सीजन में बल्लेबाजों ने लगाए सबसे ज्यादा छक्के, जानिए किस सीजन में लगे थे सबसे कम

  • आईपीएल के दूसरे सीजन में लगे थे सबसे कम छक्के
  • आईपीएल के इस सीजन में लगे हैं कुल 1066 छक्के

Bhaskar Hindi
Update: 2023-05-22 13:45 GMT

डिजिटल डेस्क, बैंगलुरु। इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के लीग मुकाबले खत्म हो चुके हैं। गुजरात, चेन्नई और लखनऊ के अलावा मुंबई इंडियंस की टीम ने प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई किया। अगले हफ्ते आईपीएल के इस सीजन का कारवा समाप्त हो जाएगा। लेकिन इस नए सीजन में बल्लेबाजों ने जो प्रदर्शन दिखाया है उसे भूलाना मुश्किल है क्योंकि आईपीएल के 16वें सीजन में बल्लेबाजों ने छक्कों की बारिश कर पिछले पंद्रह सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया।

आईपीएल के किसी एक सीजन में लगे सबसे ज्यादा छक्के

दरअसल, इस नए सीजन में सभी बल्लेबाजों ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए आईपीएल में नया कीर्तिमान स्थापित कर दिया है। आईपीएल के इस नए सीजन में बल्लेबाजों ने पिछले सीजन का रिकॉर्ड तोड़कर लीग के इतिहास में सबसे ज्यादा छक्के लगे हैं। आईपीएल 16 में अभी तक खेले गए 70 मुकाबलों में कुल 1066 छक्के लगे हैं। इससे पहले आईपीएल के 15वें सीजन में खेले गए 73 मैचों में कुल 1062 छक्के लगे थे। लेकिन बैंगलोर और गुजरात के बीच हुए आखिरी लीग मैच में शुभमन गिल ने एक शानदार छक्का लगाकर यह रिकॉर्ड तोड़ दिया।

आईपीएल के दूसरे सीजन में लगे थे सबसे कम छक्के

इंडियन प्रीमियर लीग के सोलह संस्करणों को देखा जाए तो सभी संस्करणों में 500 से अधिक छक्के लगे हैं। इस दौरान केवल दो बार ही यह आंकड़ा 1000 के पार पहुंचा है। जबकि टूर्नामेंट के इतिहास में किसी एक सीजन में सबसे कम छक्के साल 2009 में लगे थे। जब आईपीएल का दूसरा संस्करण साउथ अफ्रीका की मेजबानी में खेला गया था। तब सीजन में खेले गए 59 मैचों में कुल 506 छक्के लगे थे।

आईपीएल में इन बल्लेबाजों ने लगाए हैं सबसे ज्यादा छक्के

दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में वेस्टइंडीज और विश्व क्रिकेट के यूनिवर्स बॉस क्रिस गेल सबसे आगे हैं। क्रिस गेल ने आईपीएल में खेले 142 मैचों में कुल 357 छक्के लगाए हैं। इस मामले में दूसरे नंबर पर हिटमैन रोहित शर्मा का नाम आता है जिन्होंने 256 छक्के लगाए हैं। जबकि एबी डी विलियर्स, एमएस धोनी और विराट कोहली इस लिस्ट में तीसरे, चौथे और पांचवें नंबर पर आते हैं जिन्होंने क्रमश: 251, 239 और 234 छक्के लगाए हैं।

Tags:    

Similar News