रिकॉर्ड अलर्ट: एडन मार्करम ने तोड़ा केविन ओ ब्रायन का रिकॉर्ड, महज 49 गेंदों में जड़ दिया वनडे वर्ल्ड कप का सबसे तेज शतक

केविन ओ ब्रायन ने 2011 में इंग्लैंड के खिलाफ 50 गेंदों में शतक जड़ा था

Bhaskar Hindi
Update: 2023-10-07 12:45 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत की मेजबानी में खेले जा रहे वनडे वर्ल्ड कप 2023 का चौथा मुकाबला साउथ अफ्रीका और श्रीलंका के बीच खेला जा रहा है। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुकाबले में साउथ अफ्रीकी टीम के उपकप्तान एडन मार्करम ने महज 49 गेंदों में वनडे वर्ल्ड कप इतिहास का सबसे तेज शतक जड़ दिया। मार्करम ने महज 54 गेंदों में 14 चौके और तीन छक्कों की मदद से 106 रनों की धमाकेदार पारी खेली। उनकी इस तूफानी पारी के साथ 12 साल पहले वनडे वर्ल्ड कप 2011 में आयरलैंड के दिग्गज बल्लेबाज केविन ओ ब्रायन की ओर से इंग्लैंड के खिलाफ लगाए गए 50 गेंदों में सबसे तेज वर्ल्ड कप शतक का रिकॉर्ड टूट गया।

ओ ब्रायन ने उड़ाई थी इंग्लैंड की धज्जियां

इससे पहले वनडे वर्ल्ड कप में सबसे तेज शतक जड़ने का रिकॉर्ड आयरलैंड के दिग्गज बल्लेबाज केविन ओ ब्रायन के नाम था। ओ ब्रायन ने साल 2011 वनडे वर्ल्ड कप के दौरान बैंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में इंग्लैंड के खिलाफ महज 50 गेंदों में शतक ठोका था। इस मुकाबले में केविन ओ ब्रायन ने 63 गेंदों में 13 चौके और 6 छक्कों की मदद से 113 रनों की धमाकेदार पारी खेली थी। उनकी इस पारी की बदौलत आयरलैंड की टीम ने वर्ल्ड कप इतिहास में सबसे बड़ा उलटफेर करते हुए 329 रनों का विशालकाय लक्ष्य हासिल कर इंग्लैंड को मात दी थी।

वनडे वर्ल्ड कप इतिहास में सबसे तेज शतक

एडन मार्करम: 49 गेंदें बनाम श्रीलंका (साल 2023)

केविन ओ ब्रायन: 50 गेंदें बनाम इंग्लैंड (साल 2011)

ग्लेन मैक्सवेल: 51 गेंदें बनाम श्रीलंका (साल 2015)

एबी डिविलियर्स: 52 गेंदें बनाम वेस्ट इंडीज (साल 2015)

इयोन मॉर्गन: 57 गेंदें बनाम अफगानिस्तान (साल 2019)

Tags:    

Similar News