उज्जैन: शिप्रा के पानी में जहर मिलाने वालों को किसका संरक्षण - सज्जन सिंह वर्मा

Bhaskar Hindi
Update: 2023-06-26 14:11 GMT

डिजिटल डेस्क, उज्जैन। प्रदेश के पूर्व मंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सज्जन सिंह वर्मा ने उज्जैन की शिप्रा नदी में वेस्ट केमिकल मिलाए जाने को लेकर एक बार फिर शिवराज सरकार पर जमकर निशाना साधा, सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि प्रदेश में जनता की जान से इतना बड़ा खिलवाड़ हो रहा है और शिवराज कुम्भकर्ण की नींद सो रहे ?

आखिर बाबा महाकाल की नगरी से भाजपा की क्या दुश्मनी है? पहले महाकाल लोक में भ्रष्टाचार और अब पवित्र शिप्रा नदी में वेस्ट केमिकल। पवित्र शिप्रा नदी से देशभर के श्रद्धालुओं की आस्था जुड़ी हुई है महाकाल की नगरी में जाकर लोग पवित्र शिप्रा नदी में डुबकी लगाते हैं ऐसे में शिप्रा नदी में वेस्ट केमिकल बहाया जाना लोगों की आस्था के साथ-साथ जान से भी खिलवाड़ है।

आखिर सरकार इस गंभीर विषय पर क्यों एक्शन नहीं ले रही, किसके संरक्षण में पर्यावरण को नुकसान पहुंचाया जा रहा है? सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि ऐसी शिकायतें भी मिल रही है कि वेस्ट केमिकल को जमीन में बोरिंग करके भी बहाया जा रहा है, जिससे पूरे मालवा क्षेत्र के पर्यावरण पर गंभीर संकट है। जमीनों में मिल रहा केमिकल पीने के पानी में भी जाकर मिलेगा जिससे यहां की जनता गंभीर बीमारियों से पीड़ित होगी।

सज्जन सिंह वर्मा ने आरोप लगाया कि सरकार का रवैया संदेह पैदा करता है इतने गंभीर मुद्दे पर आखिर सरकार का रवैया लचर क्यों हैं। उन्होंने कहा कि आगामी कुछ ही वर्षों में उज्जैन में सिंहस्थ मेले का आयोजन होने वाला है पिछले सिंहस्थ के समय भी शिप्रा नदी की स्थिति प्रदूषण के कारण बहुत खराब हो चुकी थी इतने सालों के बाद भी इसमें सुधार नहीं हो पा रहा, उल्टा सरकार के ढुलमुल रवैया से लगातार प्रदूषण बढ़ता जा रहा है। 

Tags:    

Similar News