Seoni News: जबलपुर-नैनपुर और नैनपुर-छिंदवाड़ा पैसेंजर एक हो जाएं तो यात्रियों को मिल जाएगी राहत, आवाजाही हो जाएगी आसान
- जबलपुर-नैनपुर और नैनपुर-छिंदवाड़ा पैसेंजर एक हो जाएं तो यात्रियों को मिल जाएगी राहत
- आवाजाही हो जाएगी आसान
- अलग-अलग हो रहा ट्रेनों का संचालन, यात्री हो रहे परेशान
- नागपुर व जबलपुर डिवीजन के अफसर नहीं गंभीर
Seoni News: मंडलाफोर्ट-नैनपुर-सिवनी-छिंद वाड़ा रेल प्रोजेक्ट पूरा होने के बाद ब्रॉडगेज टै्रक पर ट्रेनें तो संचालित होने लगी हैं, लेकिन यात्रियों को इसका पूरा लाभ नहीं मिल पा रहा है। लगातार मांग के बावजूद जबलपुर-नागपुर के बीच नई ट्रेन का संचालन प्रारंभ नहीं किया गया और न ही जबलपुर-छिंदवाड़ा के बीच नई रेल सेवा शुरु की गई। आलम यह है कि पैसेंजर ट्रेनें तक टुकड़े-टुकड़े में चलाई जा रही हैं, जिसके चलते आम यात्री एक ही गाड़ी में बैठकर छिंदवाड़ा-जबलपुर के बीच सीधे आना-जाना नहीं कर पा रहे हैं। दक्षिण पूर्व मध्य रेल का नागपुर डिवीजन छिंदवाड़ा-नैनपुर के बीच दो जोड़ा पैसेंजर ट्रेन चला रहा है। ऐसे ही पश्चिम मध्य रेल का जबलपुर डिवीजन जबलपुर-नैनपुर के बीच दो जोड़ा पैसेंजर ट्रेनें संचालित कर रहा है।
यदि इन पैसेंजर ट्रेनों को एक कर सीधे जबलपुर-छिंदवाड़ा के बीच चलाया जाने लगे तो कम आय वाले आम यात्री सीधे एक ही गाड़ी में बैठकर इन दोनों शहरों के बीच आ-जा सकेंगे। इससे जबलपुर, बरगी, शिकारा, घंसौर के यात्रियों की सिवनी, छिंदवाड़ा तक की यात्रा सुविधाजनक हो जाएगी, वहीं छिंदवाड़ा, सिवनी, केवलारी, भोमा, पलारी, चौरई के यात्री भी कम किराए वाली पैसेंजर ट्रेन का सफर कर पाएंगे। इस संबंध में पूर्व सांसद डॉ. ढाल सिंह बिसेन का कहना है कि अलग-अलग पैसेंजर ट्रेनें चलाने की बजाय जबलपुर से नागपुर व छिंदवाड़ा के बीच संचालन किया जाना चाहिए। इससे आम यात्री सीधे आना-जाना कर सकेंगे। इस संबंध में उनके द्वारा रेल अफसरों को पत्र भी लिखा जा चुका है। ऐसे ही एक ट्रेन मंडला फोर्ट से नैनपुर-सिवनी-छिंदवाड़ा होते हुए बैतुल तक चलाई जा सकती है।
इन ट्रेनों का हो रहा संचालन
जबलपुर-नैनपुर-जबलपुर के बीच दो जोड़ा पैसेंजर ट्रेनें 05703/05704 व 05705/05706 चलाई जा रही हैं। इसी तरह नैनपुर-छिंदवाड़ा के बीच भी दो जोड़ा पैसेंजर ट्रेनें 08271/08272 व 08273/08274 संचालित हो रही हैं। गाड़ी संख्या 05704 सुबह 06:20 बजे नैनपुर से छूटकर 10:05 बजे जबलपुर पहुंचती है। वहीं गाड़ी संख्या 05703 शाम को 18:55 बजे जबलपुर से छूटकर रात 23 बजे नैनपुर आती है। इसी तरह गाड़ी संख्या 05705 सुबह 10:35 बजे जबलपुर से छूटकर दोपहर 13.50 बजे नैनपुर आती है, वहीं गाड़ी संख्या 05706 शाम 17:40 बजे नैनपुर से छूटकर रात 21:25 बजे जबलपुर पहुंचती है। गाड़ी संख्या 08271 सुबह 7 बजे छिंदवाड़ा से रवाना होकर 11 बजे नैनपुर आती है, वहीं गाड़ी संख्या 08272 शाम 18 बजे नैनपुर से छूटकर रात 21:30 बजे छिंदवाड़ा आती है। इसी तरह गाड़ी संख्या 08273 शाम 18 बजे छिंदवाड़ा से रवाना होकर रात 21:30 बजे नैनपुर आती है, वहीं गाड़ी संख्या 08274 सुबह 5 बजे नैनपुर से छूटकर सुबह 08:30 बजे छिंदवाड़ा पहुंचती है।
मंडला फोर्ट से बैतुल चल सकती है पैसेंजर
नैनपुर-मंडला फोर्ट-नैनपुर के बीच भी पैसेंजर ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। नैनपुर से सुबह 05 बजे छूटने वाली गाड़ी संख्या 08274 सुबह 08.30 बजे छिंदवाड़ा पहुंचकर दिनभर वहीं खड़ी रहती है और शाम को 06 बजे वापस नैनपुर के लिए रवाना होती है। इधर, इंदौर से चलकर प्रतिदिन सुबह 05 बजे सिवनी आने वाली 19343 पेंचव्हेली एक्सप्रेस सिवनी से पैसेंजर ट्रेन बनकर बैतुल जाती है और वहां से वापस छिंदवाड़ा आकर गाड़ी संख्या 19344 बनकर इंदौर के लिए रवाना होती है। नैनपुर से सुबह पांच बजे छूटने वाली पैसेंजर गाड़ी को मंडला फोर्ट से सीधे बैतुल तक चलाया जा सकता है। इसी तरह पेंचव्हेली एक्सप्रेस को नैनपुर तक बढ़ाकर इंदौर-नैनपुर-इंदौर के बीच चलाया जा सकता है। इससे इंदौर जाने के लिए छिंदवाड़ा जाकर रात को पेंचव्हेली एक्सप्रेस पकडऩे की परेशानी भी दूर हो जाएगी।
यह भी पढ़े -घूरवाड़ा में 4 दिन में एक बार नसीब हो रहा पानी, तरस रहे लोग