सतना: दो दिन से लापता महिला की तालाब में मिली लाश

  • दो दिन तक पानी में रहने से लाश काफी खराब हो चुकी थी।
  • शार्ट पीएम रिपोर्ट में शरीर पर किसी प्रकार की चोट का उल्लेख नहीं किया गया।

Bhaskar Hindi
Update: 2024-08-12 13:48 GMT

डिजिटल डेस्क,सतना। कोठी थाना अंतर्गत शिवसागर गांव में दो दिन से लापता महिला की लाश तालाब में मिलने से सनसनी फैल गई, जिस पर मर्ग कायम कर जांच प्रारंभ की गई है। पुलिस ने बताया कि राजूबाई पाल पति उमेश पाल 40 वर्ष, बीते 9 अगस्त की सुबह 7 बजे घर से खेतों की तरफ चली गई, जबकि उसका पति दूध बेचने सतना आ गया, घर पर दोनों बेटियां मौजूद थीं।

महिला कई घंटों तक वापस नहीं आई तो लड़कियां गांव में ही तलाश करने लगीं और शाम को पिता के लौटने पर उसे जानकारी दी, तो वह भी खोज में जुट गया। अगले दिन रिश्तेदारी में पता-तलाश की गई, लेकिन पुलिस को सूचना नहीं दी गई।

रविवार को जब रिपोर्ट करने की तैयारी चल रही थी तब किसी ग्रामीण ने गांव से लगे तालाब में राजूबाई की लाश उतराते देखकर परिजनों के साथ पुलिस को भी खबर कर दिया।

कराया गया पोस्टमार्टम

संदिग्ध परिस्थितियों को देखते हुए थाना प्रभारी रूपेन्द्र राजपूत ने फॉरेंसिक टीम के साथ गांव जाकर जांच-पड़ताल प्रारंभ कराई और शव को तालाब से निकलवाते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

दो दिन तक पानी में रहने से लाश काफी खराब हो चुकी थी। शार्ट पीएम रिपोर्ट में शरीर पर किसी प्रकार की चोट का उल्लेख नहीं किया गया। स्पष्ट कारणों का पता लगाने के लिए फीमर बोन प्रिजर्व कराई गई है।

Tags:    

Similar News