सतना: राजेन्द्र नगर गोलीकांड का दूसरा आरोपी गिरफ्तार
- जेल भेजा जा चुका है मुख्य आरोपी, जब्त है लाइसेंसी रिवाल्वर
- धारा 125 और आर्म्स एक्ट की धारा 25/27 का अपराध दर्ज कर जांच प्रारंभ की गई।
डिजिटल डेस्क,सतना। सिटी कोतवाली पुलिस ने लगभग दो सप्ताह पहले राजेन्द्र नगर में लाइसेंसी रिवाल्वर से फायरिंग के मामले में फरार चल रहे दूसरे आरोपी को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है।
गौरतलब है कि 23 अगस्त की दोपहर को राजेन्द्र नगर गली नंबर-९ में स्थित शारदा नर्सिंग होम के पास गोली चलने से हडक़ंप मच गया था, जिसमें अशोक सिंह चौहान ६८ वर्ष, की रिपोर्ट पर बीएनएस की धारा 125 और आर्म्स एक्ट की धारा 25/27 का अपराध दर्ज कर जांच प्रारंभ की गई।
चौबीस घंटे के अंदर ही गोलीकांड के मुख्य आरोपी विभाष पुत्र स्वर्गीय राधेश्याम चौबे 50 वर्ष, निवासी चौबेपुर, थाना चित्रकूट (हाल राजेन्द्र नगर गली नम्बर-1) को गिरफ्तार कर लाइसेंसी रिवाल्वर जब्त की गई थी, वहीं पूछताछ में आरोपी ने घटना में मनीष उर्फ चुन्नू पुत्र यज्ञदत्त शर्मा 37 वर्ष, निवासी कामतन, थाना चित्रकूट, के शामिल होने का खुलासा किया था, जिस पर सरगर्मी से तलाश प्रारंभ कर सोमवार सुबह चित्रकूट से मनीष को भी पकड़ लिया गया। उसे कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।