सतना: फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी से लूट का खुलासा, 3 गिरफ्तार

  • आरोपियों से 3 मोटरसाइकिल भी की गईं जब्त
  • चार बदमाशों ने रास्ता रोककर मारपीट करते हुए 95 हजार नकदी और टैबलेट लूट लिया
  • 3 बाइक व नकदी समेत 2 लाख 10 हजार का सामान जब्त किया गया है।

Bhaskar Hindi
Update: 2024-03-01 12:16 GMT

डिजिटल डेस्क,सतना। प्राइवेट फाइनेंस कंपनी के कलेक्शन एजेंट से हजारों की लूट के आरोप में सभापुर पुलिस ने 3 लोगों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है, जबकि आरोपियों से तीन बाइक भी जब्त की गई हैं।

टीआई रावेन्द्र द्विवेदी ने बताया कि बीते 5 फरवरी को भारत फाइनेंस कंपनी का कर्मचारी पवन पिता देवानंद साहू 22 वर्ष, निवासी इमलिया, थाना स्लिमनाबाद, जिला कटनी, हाल कोटर, अपनी बाइक से वसूली कर लौट रहा था, तभी डोमहाई के पास चार बदमाशों ने रास्ता रोककर मारपीट करते हुए 95 हजार नकदी और टैबलेट लूट लिया।

इस वारदात की शिकायत मिलने पर धारा 392 का अपराध दर्ज कर जांच-पड़ताल शुरू की गई और कड़ी मशक्कत के बाद साइबर सेल से मिले सुराग पर आरोपी सतेन्द्र सिंह पुत्र धर्मपाल सिंह 23 वर्ष, अंकू चौधरी पुत्र दुकौड़ीलाल चौधरी 23 वर्ष एवं सतीश वर्मा पुत्र रामनाथ वर्मा 19 वर्ष, निवासी बरा, को गिरफ्तार कर लिया गया।

2.10 लाख की जब्ती

आरोपियों के कब्जे से लूट में इस्तेमाल की गईं 3 बाइक व नकदी समेत 2 लाख 10 हजार का सामान जब्त किया गया है। इस मामले में एक आरोपी छंगा वर्मा फरार चल रहा है, जिसकी धरपकड़ के प्रयास किए जा रहे हैं।

इस कार्रवाई में एसआई अशोक गर्ग, एएसआई अरविंद सिंह, प्रभुनाथ तिवारी, प्रधान आरक्षक आशीष, प्रिंस गर्ग, आरक्षक शहंशाह, प्रशांत यादव, अमोल सिंह, हिमांशू मिश्रा और सैनिक अंकित शुक्ला के अलावा साइबर सेल प्रभारी अजीत सिंह व एएसआई दीपेश पटेल ने अहम भूमिका निभाई।

Tags:    

Similar News