सतना: दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट, आधा दर्जन घायल

  • पुलिस ने पीडि़तों की रिपोर्ट पर दर्ज किए अलग-अलग अपराध
  • बीएनएस की धारा 296, 115(2), 351(3) और 3(5) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच प्रारंभ की गई।
  • झगड़े का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

Bhaskar Hindi
Update: 2024-09-11 08:58 GMT

डिजिटल डेस्क,सतना। रामनगर थाना क्षेत्र के मोहरवा में जमीन के टुकड़े को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई, जिसमें कई लोग घायल हुए हैं। पुलिस ने दोनों तरफ से रिपोर्ट लेकर जांच प्रारंभ कर दी है। झगड़े का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक प्रथम पक्ष से रामनरेश पुत्र रामसेवक पटेल 48 वर्ष, ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि 9 सितंबर को शाम करीब 4 बजे जब वह खेत में खाद डालकर घर आ रहा था तभी आरोपी रामजी पटेल और राजबल पटेल उसकी जमीन पर मुरुम डलवाते दिखे, इस बात का विरोध करने पर आरोपियों ने गाली-गलौज कर मारपीट प्रारंभ कर दी।

हल्ला-गोहार सुनकर रामनरेश के बचाव में भाई रामनारायण पटेल, पत्नी गुलाबवती पटेल और भतीजी उमा भारती पटेल दौड़े तो आरोपियों की तरफ से रामचेरे पटेल, रामानंद पटेल, रामप्रसाद पटेल, भगवानदीन पटेल और मिथलेश पटेल भी आ धमके। सभी ने बुरी तरह मारपीट कर गोबर में गाड़ने का प्रयास भी किया, जिसमें ग्रामीणों के एकत्र होने पर किसी तरह उनकी जान बच पाई।

दूसरे पक्ष का ये है आरोप

उधर दूसरी तरफ से रामजी पुत्र भगवानदीन पटेल ने एफआईआर दर्ज कराते हुए बताया कि उसका जमीनी विवाद रामनारायण पटेल से काफी समय से चल रहा है। इसी बीच 9 सितंबर को जब भाई राजबल पटेल भैंस बांधने की जमीन पर मुरुम डाल रहे थे, तभी आरोपी रामनरेश पटेल आ धमका और गाली-गलौज करने लगा।

यह देखकर रामजी बीच-बचाव करने लगा, इसी दौरान आरोपी की तरफ से रामनरेश पटेल, गुलाबवती पटेल, रामनारायण पटेल, लवली पटेल, सत्यम पटेल और उमा पटेल लाठी-डंडे, पत्थर लेकर मारपीट करने लगे।

तब भाभी आरती पटेल, मां लल्ली पटेल, चाचा रामप्रसाद पटेल, भाई रामानंद पटेल और भतीजी रुचि पटेल ने बीच-बचाव किया, तो उनके साथ भी मारपीट करने लगे। दोनों पक्षों की रिपोर्ट पर बीएनएस की धारा 296, 115(2), 351(3) और 3(5) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच प्रारंभ की गई।

Tags:    

Similar News