सतना: नवविवाहिता की मौत पर दहेज हत्या का अपराध दर्ज
- पति बंदी ननद और ससुर फरार
- इस संबंध में मृतिका ने पूर्व में कई बार फोन पर अवगत भी कराया था
- 3 आरोपियों के खिलाफ दहेज हत्या का अपराध दर्ज कर मृतिका के पति को गिरफ्तार कर लिया गया है।
डिजिटल डेस्क,सतना। कोलगवां थाना क्षेत्र के सिंधी कैम्प में एक पखवाड़े पूर्व नवविवाहिता ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी, जिसमें जांच के बाद 3 आरोपियों के खिलाफ दहेज हत्या का अपराध दर्ज कर मृतिका के पति को गिरफ्तार कर लिया गया है।
सीएसपी महेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि सिंधी कैम्प में रहने वाली डिंपल पति नितेश आहूजा 26 वर्ष, ने 22 अगस्त की शाम को घर के अपने कमरे का दरवाजा अंदर से बंद कर सीलिंग फैन पर दुपट्टे से फांसी लगाकर जान दे दी।
यह बात सामने आते ही नवविवाहिता के पिता रमेश कुमार शीतलानी, मां शालू शीतलानी, भाई कुणाल निवासी बीना, जिला सागर और बहन हीर माटानी निवासी जलगांव-महाराष्ट्र, अगले दिन सतना पहुंच गए और दहेज के लिए हत्या का आरोप लगाने लगे। ऐसे में मर्ग कायम कर जांच प्रारंभ की गई।
जांच के पश्चात कायमी
मायके पक्ष ने बयान दिया कि 21 अप्रैल 2019 को डिंपल की शादी नितेश के साथ की गई थी, जिसके दो साल बाद पति नितेश, ननंद अंजली आहूजा और ससुर मनोहर आहूजा, दहेज में नकदी व सोने के जेवरों की मांग करते हुए प्रताड़ित करने लगे।
इस संबंध में मृतिका ने पूर्व में कई बार फोन पर अवगत भी कराया था, इन आरोपों को देखते हुए बारीकी से पड़ताल की गई, जिसमें आवश्यक साक्ष्य मिलने पर बीएनएस की धारा 80, 85, 3(5) और दहेज प्रतिषेध अधिनियम की धारा 3 व 4 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर मुख्य आरोपी नितेश आहूजा 30 वर्ष, को गुरुवार दोपहर गिरफ्तार कर लिया गया, जिसे न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया।
वहीं दो आरोपी अंजली आहूजा और मनोहर आहूजा फरार हो गए, दोनों की धरपकड़ के प्रयास किए जा रहे हैं।