सतना: ज्वैलरी शोरूम में सेंट्रल जीएसटी की दबिश
- 3 घंटे में दस्तावेज और स्टॉक की जांच कर वापस लौटी टीम
- दस्तावेज और स्टॉक की जांच पड़ताल दोपहर दो बजे तक चली।
- ज्वैलरी शोरूम में सेंट्रल जीएसटी की यह पहली कार्रवाई है।
डिजिटल डेस्क,सतना। कर अपवंचन के मामले में शहर के स्वर्ण आभा ज्वैलरी शोरूम में बुधवार की सुबह सेंट्रल जीएसटी सतना की तीन सदस्यीय टीम ने दबिश दी है। यहां पर करीब तीन घंटे तक टीम के सदस्यों ने कारोबार से जुड़े दस्तावेजों की जांच पड़ताल की है। हालांकि जांच में मिली कर अपवंचन की राशि को लेकर सीजीएसटी के अधिकारी गोपनीय बनाए हुए हैं। इस कार्रवाई से ज्वेलरी कारोबारियों के बीच हड़कंप का माहौल बना हुआ है।
जानकारी के मुताबिक सुबह 11 बजे सेंट्रल जीएसटी सतना की तीन सदस्यीय टीम ने शहर के फूलचंद चौक स्थित स्वर्ण आभा में दबिश दी। इस फर्म का संचालन सुधीर सोनी के द्वारा किया जाता है।
सीए कारोबार से जुड़े दस्तावेजों की जानकारी दी। दस्तावेज और स्टॉक की जांच पड़ताल दोपहर दो बजे तक चली। सूत्रों के मुताबिक स्वर्ण आभा में गोल्ड और सिल्वर का थोक व फुटकर का कारोबार किया जाता है।
किसी ज्वैलरी शोरूम में सेंट्रल जीएसटी की यह पहली कार्रवाई है। चार माह पहले स्टेट जीएसटी की टीम ने शहर के 4 ज्वैलरी शोरूम में दबिश देकर कार्रवाई कर चुकी।