सतना: 20 दिन से फरार चल रहे 5 हजार का इनामी गिरफ्तार

  • गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक की तरफ से 5 हजार का इनाम घोषित किया गया।
  • मुखबिर से मिली सूचना पर सतना में दबिश देते हुए आरोपी को पकड़ लिया गया

Bhaskar Hindi
Update: 2024-08-29 13:58 GMT

डिजिटल डेस्क,सतना। रामपुर बाघेलान पुलिस ने शराब की तस्करी के मामले में 20 दिन से फरार चल रहे 5 हजार के इनामी को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है।

टीआई उमेश प्रताप ङ्क्षसह ने बताया कि बीते 6 अगस्त को मुखबिर की सूचना पर दबिश देकर ऑटो क्रमांक एमपी 19 आर 5801 को रोककर तलाशी ली गई, जिसमें 46 हजार रुपए की अवैध शराब बरामद हुई।

तब मौके से एक नाबालिग को पकड़ा गया था, जिससे पूछताछ में मुख्य आरोपी शुभम उर्फ काली रावत पुत्र स्वर्गीय विश्वनाथ रावत 27 वर्ष, निवासी हनुमान नगर नई बस्ती थाना कोलगवां का नाम सामने आया, जो कि चकमा देकर भाग निकला था।

उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक की तरफ से 5 हजार का इनाम घोषित किया गया। लगभग 20 दिन की खोजबीन के बाद बुधवार को मुखबिर से मिली सूचना पर सतना में दबिश देते हुए आरोपी काली रावत को पकड़ लिया गया।

Tags:    

Similar News