Sangamner News: बीजेपी की गठबंधन सरकार महाराष्ट्र में कर रही जाति की राजनीति, जनता सिखाएगी सबक - थोरात

  • राज्य में महायुती सरकार कर रही जातिवाद की राजनीति
  • थोरात ने कहा जनता सिखाएगी सबक
  • खांबे में सिंचाई योजना का काम शुरू

Bhaskar Hindi
Update: 2024-10-11 15:24 GMT

Sangamner News : कांग्रेस विधायक दल के नेता विधायक बालासाहब थोरात ने आरोप लगाया कि मौजूदा सरकार महाराष्ट्र में जाति की राजनीति कर वोट हासिल करने की कोशिश कर रही है। महाराष्ट्र ऐसी चीजों की इजाजत नहीं देता। बालासाहब थोरात ने दावा किया है कि, महाराष्ट्र की जनता आगामी चुनाव में इस सरकार को सबक सिखाए बिना नहीं रहेगी। वह खांबे में कामधेनु उपसा सिंचाई योजना के शुभारंभ पर बोल रहे थे। इस दौरान थोरात ने आगे कहा कि आज हमने कामधेनु सिंचाई योजना का भूमिपूजन किया है, जो कई वर्षों से खांबे गांव का अंतरंग मुद्दा रहा है। इस योजना को जल संरक्षण विभाग ने तब मंजूरी दी थी जब गठबंधन सरकार सत्ता में थी। लेकिन खोखे की सरकार आने के बाद योजनाएं बंद कर दी गयीं। लगातार फॉलोअप करते हुए आज भूमिपूजन भी किया जा रहा है। जब हमारी सरकार थी तो किसानों और प्रदेश की जनता के लिए कई अच्छी योजनाएं लागू की गईं। लेकिन युती सरकार के कारण वर्तमान में राज्य की वित्तीय स्थिति काफी खराब हो गयी है।

इस सरकार ने ढाई साल में जातिवाद की राजनीति और मेरे लिए विभाजन की राजनीति के अलावा कोई काम नहीं किया है। डॉ. जयश्री थोरात ने कहा कि इस योजना को महाविकास अघाड़ी के दौरान एक सर्वेक्षण के बाद मंजूरी दी गई थी, आगामी चुनाव में विधायक थोरात के हाथों को मजबूती के साथ मजबूत करने के लिए संकल्पित होने की चुनौती दी। इस अवसर पर खांबे गांव के साथ-साथ पंचक्रोशी के नागरिक भी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।


Tags:    

Similar News