भूकंप से दहले संगमनेर के पांच गांव
भूकंप से दहले संगमनेर के पांच गांव
डिजिटल डेस्क, संगमनेर। संगमनेर तहसील के पठारी भागों के घारगांव, बोटा, अकलापुर गांव एवं अन्य दो सुदूर स्थानों में सोमवार सुबह करीब साढ़े आठ बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। जमीन हिलने पर नागरिक तुरंत घर से बाहर निकल गए। कहीं किसी नुकसान का कोई समाचार नहीं है। जिला कार्यालय सूत्रों ने बताया कि महाराष्ट्र अभियांत्रिकी संशोधन संस्था, नाशिक में भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 2.8 दर्ज की गई है। वरिष्ठ भूवैज्ञानिक चारूता चौधरी ने कहा कि नागरिकों को घबराने की जरूरत नहीं है। परिसर में छोटे-छोटे भूकंप सामान्य हैं। तहसीलदार अमोल निकम ने भी नागरिकों ने संयम रखने की अपील की है। पिछले एक माह में इस क्षेत्र में तीसरी बार भूकंप के झटके महसूस किए जाने से नागरिकों में घबराहट का माहौल है। इससे पहले अगस्त, सितंबर, अक्टूबर, दिसंबर 2018 में नियमित चार से पांच दिन इस क्षेत्र में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे।