छत्तीसगढ़ में स्वास्थ्य सेवाओं पर एस्मा लागू

Bhaskar Hindi
Update: 2023-07-14 16:42 GMT

डिजिटल डेस्क, रायपुर। छत्तीसगढ़ में स्वास्थ्य कर्मचारियों की हड़ताल से स्वास्थ्य सेवाओं पर असर पड़ रहा है। इसके चलते राज्य सरकार ने हड़ताली कर्मचारियों पर एस्मा लागू कर दिया है। जगदलपुर जिला प्रशासन ने हड़ताली कर्मचारियों को नोटिस तक जारी कर दिया है।

आधिकारिक तौर पर मिली जानकारी के अनुसार, छत्तीसगढ़ अत्यावश्यक सेवा संधारण तथा विच्छन्नता निवारण अधिनियम द्वारा प्रदत्त शक्तियों को प्रयोग में लाते हुए राज्य सरकार द्वारा आदेश जारी किए गए हैं।

आदेश में कहा गया है, छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग से संबंधित समस्त कार्यों और स्वास्थ्य सुविधाओं की अत्यावश्यक सेवाओं में कार्यरत डॉक्टर, नर्स, स्वास्थ्य कर्मी तथा एम्बुलेंस सेवाओं में कार्यरत अधिकारी-कर्मचारी द्वारा कार्य करने से इनकार किए जाने का प्रतिषेध करती है।

संदर्भित आदेश के पालन में हड़ताल से वापस कार्य पर तत्काल उपस्थित होने को निर्देशित किया गया है। शासन से एस्मा लागू करने के पश्चात जिला प्रशासन ने एनएचएम कर्मचारियों को नोटिस जारी कर तत्काल अपनी सेवाओं में उपस्थित होने का निर्देश एवं आदेश जारी किया है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Tags:    

Similar News