पन्ना: बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम पर हुई कार्यशाला
- बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम पर हुई कार्यशाला
- अशासकीय संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित रहे
Bhaskar Hindi
Update: 2024-01-12 08:19 GMT
डिजिटल डेस्क, पन्ना। महिला सशक्तिकरण सप्ताह की गतिविधि अंतर्गत आज वन स्टॉप सेन्टर पन्ना में बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम 2006 विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस मौके पर विभिन्न अशासकीय संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। कार्यक्रम में अधिनियम के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही बाल विवाह की रोकथाम के लिए उपस्थित प्रतिभागियों को शपथ भी दिलाई गई। कार्यशाला में वन स्टॉप सेन्टर की प्रशासक किरण खरे सहित किशोर न्याय बोर्ड के सदस्य आशीष बोस एवं संरक्षण अधिकारी पवन साहू भी उपस्थित रहे।
यह भी पढ़े -राज्यपाल का आगमन 13 जनवरी को, ग्राम चौपरा में विकसित भारत संकल्प यात्रा में होंगे शामिल