अजयगढ़ अस्पताल में डॉक्टर नहीं होने से हुआ हंगामा
डिजिटल डेस्क, अजयगढ नि.प्र.। पन्ना जिले में डॉक्टरों और संसाधनों की कमी से स्वास्थ्य व्यवस्था दिन प्रतिदिन लडख़ड़ाती जा रही है। आज 14 जून 2023 को अजयगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सुबह 8 बजे से ही मरीजों की भीड़ लगने लगी थी लोग डॉक्टर का इंतजार करते रहे लेकिन कोई डॉक्टर नहीं पहुंचा। सुबह 10 बजे यहां काफी मरीज और उनके परिजन एकत्र हो चुके थे लोगों के द्वारा जब डॉक्टरों के बारे में पता किया गया तो पता चला कि अजयगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जो एक डॉक्टर पदस्थ थे वह ट्रेनिंग में भोपाल गए हुए हैं। अतिरिक्त डॉक्टर की यहां कोई व्यवस्था नहीं है यहां डॉक्टर की तीन पोस्ट खाली हैं जिससे मरीजों और उनके परिजनों का धैर्य जवाब दे गया और मरीजों ने जमकर हंगामा किया।
अजयगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में डॉक्टर नहीं मिलने से सुबह से इंतजार कर रहे लोग आक्रोशित हो उठे और हंगामा शुरू कर दिया। सूचना मिलते ही तहसीलदार सुरेन्द्र कुमार अहिरवार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए और लोगों की समस्या सुनीं। जिस पर लोगों ने बताया कि कोई 20 किलोमीटर दूर से तो कोई 30 किलोमीटर दूर से अपने परिजनों का इलाज करवाने तो कोई गर्भवती महिला का चेकअप करवाने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे हैं जो सुबह से ही इंतजार कर रहे हैं लेकिन अभी तक कोई डॉक्टर नहीं आया। स्टाफ के द्वारा कहा जा रहा है कि यहां केवल एक डॉक्टर पदस्थ है जो ट्रेनिंग पर हैं। ओपीडी की पर्ची भी नहीं काटी जा रही जिस पर तत्काल तहसीलदार के द्वारा डॉक्टर की व्यवस्था की गई और लोगों को समझाइश दी गई जिसके बाद हंगामा शांत हुआ और पर्ची काटने के साथ-साथ लोगों को परामर्श भी प्राप्त होने लगा। लोगों के द्वारा बताया गया है कि अजयगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आए दिन इसी प्रकार के हाल रहते हैं जिससे गंभीर मरीज बेमौत मारे जाते हैं।