पन्ना: नेशनल हाईवे के डिवाइडर में ठंड से ठिठुर रही मानसिक दिव्यांग वृद्धा को पहुंचाया अनाथाश्रम
- नेशनल हाईवे के डिवाइडर में ठंड से ठिठुर रही मानसिक दिव्यांग वृद्धा को पहुंचाया अनाथाश्रम
- सामाजिक न्याय विभाग, पुलिस एवं संत क्लारेट अनाथाश्रम की टीम ने किया रेस्क्यू
डिजिटल डेस्क, पन्ना। इस कडकडाती ठण्ड में शहर से निकले नेशनल हाईवे क्रमांक ३९ में मोहन निवास चौराहा पर एक मानसिक विक्षिप्त बुजुर्ग महिला पर जिस किसी की नजर पडती पडती वह सिहर उठता क्योंकि वह इस हड्डी गला देने वाली ठण्ड में बिना गर्म कपडों के बैठीं थीं। जब इसकी जानकारी सामाजिक न्याय विभाग के उपसंचालक अशोक कुमार चतुर्वेदी को मिली तो उनके द्वारा तत्काल ही उन्हें कलेक्टर हरजिंदर सिंह व पुलिस अधीक्षक सांई कृष्णा एस थोटा को इस मामले से अवगत कराया गया। जिस पर तत्काल निर्देश प्राप्त होने पर सामाजिक न्याय विभाग के साइकोलॉजिस्ट सुरेंद्र सिंह, टेक्नीशियन राहुल पटेल, हेड कांस्टेबल कल्पना बागरी, हेड कांस्टेबल उर्मिला चौधरी के द्वारा संत क्लारेट अनाथाश्रम की टीम के द्वारा मौके पर पहुंचकर महिला को रेस्क्यू किया गया। पहले तो महिला ने भागने का प्रयास किया और काफी झूमा झटकी की लेकिन फिर शांत हो गई। जिला चिकित्सालय पन्ना में मेडिकल चेकअप में स्वस्थ पाए जाने पर उसे अनाथाश्रम पहुंचाया गया।