पन्ना: जेठानी ने पुत्रों के साथ मिलकर की लाठी-डण्डे से मारपीट

  • पन्ना जिले रैपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम इटोरा में
  • जेठानी ने पुत्रों के साथ मिलकर की लाठी-डण्डे से मारपीट

Bhaskar Hindi
Update: 2024-07-03 07:48 GMT

डिजिटल डेस्क, पन्ना। पन्ना जिले रैपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम इटोरा में दो परिवारों के बीच खेत में बारी लगाने के लिए बबूल की पेड़ की डालेें काटे जाने को लेकर हुए विवाद में लाठी-डण्डे से मारपीट किए जाने की घटना सामने आई है। घटना को लेकर इटोरा निवासी ५० वर्षीय श्रीमती मायाबाई ने अपने पति दयाराम दहायत एवं पुत्र सोनू दहायत के साथ थाना रैपुरा पहुंचकर जुबानी रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। जिस पर पुलिस द्वारा फरियादिया महिला की जेठानी अमोल रानी दहायत सुनील दहायत नत्थू दहायत के विरूद्ध मामाल दर्ज कर विवेचना में लिया है।

यह भी पढ़े -पवन रैले को एपीजे अब्दुल कलाम इंस्पिरेशन अवार्ड 2024 से किया गया सम्मानित

पीडिता ने घटना को लेकर बताया कि दिनांक १ जुलाई २०२४ को शाम करीब ६ बजे खेत में अपने पति एवं पुत्र के साथ बारी लगा रही थी बारी के लिए पुत्र सोनू खेत की मेड़ में लगे बबूल के पेड़ की डाल काट लिया था जिस पर जेठानी के लडक़े पप्पू दहायत व सुनील दहायत एवं जेठानी अमोलरानी पुत्र को गालियां दे रहे थे मेरे द्वारा मना करने पर पप्पू तथा सुनील ने पकड़ लिया एवं जेठानी अमोलरानी डण्डे से मारने लगी तो उसके पति दयाराम बचाने आए तब पप्पू ने उन्हें पकड लिया तथा अमोलरानी और सुनील ने पति के साथ लाठी व हांथ-घूसों से मारपीट की। पति को बचाने पुत्र सोनू दौड़ा तो पप्पू ने सोनू को पकड़ लिया तथा तीनो लोग मारपीट कर वहां से भाग गए। जाते समय तीनो लोग कह रहे थे कि आज तो बच गए अगर दोबारा मिलेगो तो जान से खत्म कर देगे। फरियादी की रिपोर्ट पर अपराध सदर कायम कर विवेचना मे लिया गया।

यह भी पढ़े -भारतीय न्याय संहिता के संबध में पुलिस ने लोगों को किया जागरूक

Tags:    

Similar News