पन्ना: बारूद, पोटाश व छर्रे सहित भरतल बंदूक पुलिस ने की जप्त, आम्र्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

  • बारूद, पोटाश व छर्रे सहित भरतल बंदूक पुलिस ने की जप्त
  • आम्र्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

Bhaskar Hindi
Update: 2024-05-22 04:35 GMT

डिजिटल डेस्क, पन्ना। पन्ना जिले के सलेहा थाना की चौकी कल्दा पुलिस द्वारा चौकी अंतर्गत रामपुर से भोपार रोड आधा किलोमीटर दूर जंगल में एक व्यक्ति को अवैध रूप से बारूद पोटाश व छर्रे के साथ भरतल बंदूक रखे पाए जाने पर गिरफ्तार किए जाने की कार्यवाही की गई। कल्दा चौकी पुलिस द्वारा पकडे गए आरोपी प्रकाश आदिवासी पिता रामस्वरूप आदिवासी उम्र ३८ वर्ष निवासी रामपुर मैन्हा थाना सलेहा के विरूद्ध आम्र्स एक्ट की धारा २५/२७ का मामला दर्ज करते हुए कार्यवाही की गई है। पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही के संबंध में जो जानकारी सामने आई है उसके अनुसार दिनांक २० मई को चौकी प्रभारी कल्दा जो कि अपने स्टॉफ के साथ मैन्हा रामपुर बस स्टैण्ट मेें मौजूद थे मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि आरोपी प्रकाश आदिवासी अपने हांथ में बंदूक लिए भोपार की तरफ जा रहा है जिसके बाद पुलिस टीम भोपार रोड पर आधा किलोमीटर दूर जंगल पहुंची तो देखा कि एक व्यक्ति जंगल के रास्तें हांथ में बंदूक एवं काले रंग की पालीथीन लेकर जा रहा है जो कि पुलिस को देखकर भागने लगा। चौकी प्रभारी द्वारा स्टॉफ की मदद से घेराबंदी करके प्रकाश आदिवासी को पकडा गया तथा भरतल बंदूक एवं पॉलीथीन को लेकर अपने कब्जे में लेकर चेक किया तो पॉलीथीन के अंदर तीन डिब्बियां थी। प्रत्येक डिब्बी में बारूद पोटाश व छर्रे सहित छोटी पन्नी में गोबर के कण्डे के टुकडे रखे थे जिस पर भरतल बंदूक तथा तीनों डिब्बियां और गोबर के कण्डे के टुकडे जप्त किए गए और आरोपी को विधिवत गिरफ्तार किया गया।

यह भी पढ़े -ककरहटी बस स्टैण्ट के पास कियोस्क सेन्टर सहित दो दुकानों के टूटे ताले, हुई चोरी

Tags:    

Similar News