Panna News: सामूहिक अवकाश पर रहे पवई के अतिथि शिक्षक, लाठी चार्ज का किया विरोध

  • सामूहिक अवकाश पर रहे पवई के अतिथि शिक्षक
  • लाठी चार्ज का किया विरोध

Bhaskar Hindi
Update: 2024-10-08 12:49 GMT

Panna News: अतिथि शिक्षक लगातार सरकार से नियमितीकरण की मांग कर रहे हैं। बीते साल उस समय के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा अतिथि शिक्षकों की महापंचायत बुलाकर 12 माह का सेवा काल और वेतन वृद्धि के साथ उनके नियमितीकरण के लिए योजना बनाने की बात कही गई थी लेकिन सरकार और लोक शिक्षण संचालनालय के द्वारा अतिथियों लगातार हटाने का प्रयास किया जा रहा है। जिसको लेकर प्रदेश भर के अतिथि शिक्षक अपनी मांगों को लेकर 2 अक्टूबर गांधी जयंती अहिंसा दिवस के दिन भोपाल पहुंचे थे जहां रात्रि में भजन कीर्तन कर रहे थे उसी समय स्ट्रीट लाइट को बंद करवाकर उन पर लाठी चार्ज किया गया जिसमें बड़ी संख्या में अतिथि शिक्षक घायल हुए। साथ ही अतिथि शिक्षकों पर एफआईआर भी दर्ज की गई।

यह भी पढ़े -अवैध रूप से बस संचालन पर यातायात पुलिस ने की कार्यवाही

इसके विरोध में सोमवार को जिले के साथ पवई एवं सिमरिया में आजाद स्कूल अतिथि शिक्षक संघ के द्वारा प्रदेश स्तर पर सामूहिक अवकाश के आवाहन पर जिले भर के अतिथि शिक्षक सामूहिक अवकाश पर रहे साथ ही अतिथि शिक्षकों पर हुए लाठी चार्ज एवं एफआईआर का विरोध करते हुए उनके द्वारा देश के महामहिम राष्ट्रपति एवं प्रदेश के राज्यपाल के नाम तहसीलदार को ज्ञापन भी दिया गया। इस दौरान अतिथि शिक्षक संघ के पूर्व अध्यक्ष जीतेंद्र गर्ग ने कहा कि अतिथि शिक्षकों पर लाठी चार्ज बेहद ही दुखद है और हम इसका विरोध करते हैं। इसके अलावा विकासखंड शिक्षा अधिकारी को भी ज्ञापन दिया और अतिथि शिक्षकों के वेतन को नियमित समय पर देने की मांग की। इस दौरान आजाद अतिथि शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष सत्येंद्र पाठक सहित सैकड़ो की संख्या में अतिथि शिक्षक मौजूद रहे।  

यह भी पढ़े -महामति श्री प्राणनाथ ४०७वां प्रकटन समारोह, महाराज छत्रसाल एवं प्राणनाथ जी पर व्याख्यान माला का हुआ आयोजन

Tags:    

Similar News