पन्ना: विधानसभा में पन्ना विधायक ने उठाई इंजीनियरिंग कॉलेज की मांग, डायमंड पार्क की कार्रवाई को लेकर मिला विधानसभा में जवाब

  • विधानसभा में पन्ना विधायक ने उठाई इंजीनियरिंग कॉलेज की मांग
  • डायमंड पार्क की कार्रवाई को लेकर मिला विधानसभा में जवाब

Bhaskar Hindi
Update: 2024-07-03 11:36 GMT

डिजिटल डेस्क, पन्ना। पन्ना विधायक बृजेंद्र प्रताप सिंह ने पन्ना विधानसभा को लेकर विधानसभा में प्रश्न पूंछे जिसमें क्षेत्र में कृषि महाविद्यालय में विद्यार्थियों की सुविधा हेतु बस एवं हॉस्टल को उपलब्ध कराने तथा पन्ना जिले में इंजीनियरिंग कॉलेज को शुरू किए जाने को लेकर प्रश्न पूछा गया साथ ही जिले में माइनिंग हेतु वन विभाग की भूमि हस्तांतरण को लेकर एवं पन्ना जिले में डायमंड पार्क शीघ्र चालू कराए जाने को लेकर भी विधानसभा में प्रश्न पूछा जिस पर विधानसभा से कृषि महाविद्यालय हेतु छात्राओं के बस एवं भवन जैसी सुविधा अगले आवंटन में शुरू हो जाएगी। वहीं इंजीनियरिंग कॉलेज की कार्यवाही प्रचलन में है तथा डायमंड पार्क के निर्माण की प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है। शीघ्र ही डायमंड पार्क भी खोला जाएगा। पन्ना विधायक बृजेंद्र प्रताप सिंह को विकास के लिए जाना जाता है और वह विकास के लिए सतत रूप से प्रयास करते रहते हैं।

यह भी पढ़े -ग्राम पंचायतों की जनसुनवाई में आए 724 आवेदन, ग्रामवासियों की समस्याओं का हुआ त्वरित निराकरण


Tags:    

Similar News