पन्ना: बरहाकला सरपंच की अभिनव पहल, सरपंच कन्यादान योजना से कराया १६वां विवाह

  • बरहाकला सरपंच की अभिनव पहल
  • सरपंच कन्यादान योजना से कराया १६वां विवाह

Bhaskar Hindi
Update: 2024-02-14 05:09 GMT

डिजिटल डेस्क, गुनौर नि.प्र.। ग्राम पंचायतें अक्सर कहीं निर्माण कार्य या अनियमितताओं को लेकर चर्चा में रहती है। वहीं कुछठ पंचायतें ऐसी भी हैं जो अपनी अभिनव पहल से गांव का नाम रोशन कर रही है। एक ऐसी ही पंचायत जनपद पंचायत गुनौर अंतर्गत आने वाले ग्राम बरहाकला है जो इन दिनों अपनी अभिनव पहल से सच्ची जनसेवा कर रही है। ग्राम पंचायत बरहाकला की सरपंच श्रीमती उर्मिला सिंह ने मुख्यमंत्री कन्यादान योजना की तर्ज पर गांव की गरीब कन्याओं के विवाह के लिए सरपंच कन्यादान योजना चलाई है। उक्त योजना पिछले वर्ष शुरू की गई थी जिसमें आर्थिक रूप से कमजोर १५ कन्याओं के विवाह कराए गए थे। इसी क्रम में इस वर्ष फिर से सीजन-२ नाम देते हुए १६वां विवाह अवधेश कुमार पिता चिरौंजी लाल अहिरवार ग्राम जमुनिया को कन्या विवाह हेतु २१००० रूपए की राशि प्रदान कर विवाह सम्पन्न करवाया। इस अनुकरणीय कार्य की समूचे क्षेत्र में बहुत प्रशंसा हो रही है। यदि सभी पंचायतें भी इसी प्रकार कार्य करें तो निश्चित ही ग्राम पंचायत को सशक्त और विकसित बनने से कोई नहीं रोक सकता है।

यह भी पढ़े -राष्ट्रीय जूनियर एथलेटिक्स प्रतियोगिता में शामिल होने पन्ना के खिलाड़ी गुजरात रवाना

Tags:    

Similar News