पन्ना: सागौन तस्करों पर वन विभाग ने की कार्यवाही, मोटसाइकिल सहित आरोपी गिरफ्तार

  • सागौन तस्करों पर वन विभाग ने की कार्यवाही
  • मोटसाइकिल सहित आरोपी गिरफ्तार

Bhaskar Hindi
Update: 2024-01-29 10:58 GMT

डिजिटल डेस्क, पन्ना। सागौन तस्करों द्वारा अवैध कटाई के संबध में बार-बार सूचना मिल रही थी जिस पर रेंजर राहुल पुरोहित के नेतृत्व में मुखबिर की सूचना पर टीम गठित कर टौरिया सर्किल सब्दुआ बीट के कक्ष क्रमांक १७९ में वन विभाग की टीम द्वारा रात्रि गश्ती के दौरान कार्यवाही की गई। वन विभाग की टीम द्वारा अवैध रूप से परिवहन करते हुए सागौन की लकडी को मोटरसाइकिल सहित जप्त किया गया। वन विभाग की टीम द्वारा दो आरोपी नीरज पटेल, राकेश पटेल निवासी सब्दुआ को मौके से पकडकर सागौन की लकडी की जप्ती करते हुए वन अपराध कायम किया गया। कार्रवाई में आशाराम श्रीवास वनपाल सर्किल टोरिया, सुनील पाठक प्रभारी वनपाल, उमेश यादव रविन्द्र यादव बीट गार्ड अजयगढ़, दीपक यादव बीट गार्ड दहलान चौकी, चंद्रपाल प्रजापति बीट गार्ड विश्रामगंज व स्टाफ मौजूद रहा। 

यह भी पढ़े -श्रीमद भगावत कथा, कलश यात्रा के साथ श्रीमद भागवत कथा हुआ प्रारम्भ

Tags:    

Similar News