पन्ना: जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक में हुए घोटाले में दो के विरूद्ध दर्ज हुई एफआईआर

  • जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक में हुए घोटाले में दो के विरूद्ध दर्ज हुई एफआईआर
  • परिजनों एवं रिश्तेदारो के खातों में १.८५ करोड़ से अधिक की राशि ट्रांसफर कर गबन किए जाने का आरोप

Bhaskar Hindi
Update: 2024-07-03 11:35 GMT

डिजिटल डेस्क, पन्ना। जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक पन्ना के केन्द्रीय मुख्यालय शाखा पन्ना में बहुचर्चित घोटाले के मामले में कोतवाली पन्ना में बैंक के दो कर्मचारियों लिपिक पुष्पेन्द्र सिंह बुंदेला एवं लेेखापाल राजेश कोरी के विरूद्ध धोखाधड़ी करते हुए गबन करने का मामला दर्ज करवाया गया है। जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक पन्ना के मुख्य कार्यपालन अधिकारी के निर्देश के बाद बैंक में पदस्थ स्थापना प्रभारी मनोज गुप्ता द्वारा बैंक के स्टोर प्रभारी कौशलेन्द्र पाण्डेय के साथ पन्ना कोतवाली में दर्ज कराई गई लिखित रिपोर्ट पर आरोपी लिपिक पुष्पेन्द्र सिंह बुंदेला एवं लेखापाल राजेश कोरी के विरूद्ध आईपीसी की धारा ४२० तथा ४०९ के तहत मामला दर्ज कर विवेचना लिया गया है। दर्ज किए गए आपराधिक प्रकरण के साथ आरोपीगण लिपिक पुष्पेन्द्र सिंह बुंदेला द्वारा बैंक से प्रदाय अपनी मैकर आईडी एवं लेखापाल राजेश कोरी द्वारा बैंक से प्रदाय अपनी चेकर आईडी से पास करके कुल १ करोड ८५ लाख ९२८ रूपए की राशि ट्रांसफर की गई जो कि आरोपी लिपिक पुष्पेन्द्र सिंह बुंदेला की माँ इमरती बाई, भाई राजपाल सिंह बुंदेला रिश्ेतदार देवेन्द्र सिंह एवं हाकिम सिंह बुंदेला के खाते में ट्रांसफर की गई।

यह भी पढ़े -ग्राम पंचायतों की जनसुनवाई में आए 724 आवेदन, ग्रामवासियों की समस्याओं का हुआ त्वरित निराकरण

धोखाधडी करते हुए राशि को गबन किए जाने का कार्य दिनांक १७ जुलाई २०१७ से २१ नवम्बर २०२३ की अवधि के दौरान हुआ है। १.८५ करोड़ से भी अधिक की राशि का धोखाधडी करते हुए गबन किए जाने का मामला स्थानीय मीडिया के माध्यम से सामने आया जिसके बाद बैंक प्रबंधन द्वारा समिति बनाकर जांच की गई जिसकी हुई जांच रिपोर्ट में दोनो कर्मचारियों द्वारा धोखाधडी करते हुए १ करोड़ ८५ लाख ९२८ रूपए का गबन किया जाना पाया गया। मामला सामने आने के बाद गबन की हुई राशि १ करोड़ ८५ लाख ९२८ रूपए में से ७१ लाख ४१ हजार १६५ रूपए की राशि जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मुख्यालय पन्ना के बैंक खाते में पुष्पेन्द्र सिंह बुंदेला द्वारा जमा किए जा चुके हैं। 

यह भी पढ़े -ग्राम पंचायत की जनसुवाई में ग्रामीणों का दिखा उत्साह, सबसे ज्यादा केवायसी के प्रकरण का हुआ निपटारा

Tags:    

Similar News