पन्ना: जिला आबकारी अधिकारी ने उत्तर प्रदेश की सीमावर्ती शराब दुकानों का किया निरीक्षण

  • लोकसभा निर्वाचन को दृष्टिगत रखते हुए पन्ना कलेक्टर सुरेश कुमार के निर्देश पर
  • जिला आबकारी अधिकारी ने उत्तर प्रदेश की सीमावर्ती शराब दुकानों का किया निरीक्षण

Bhaskar Hindi
Update: 2024-04-14 07:47 GMT

डिजिटल डेस्क, पन्ना। लोकसभा निर्वाचन को दृष्टिगत रखते हुए पन्ना कलेक्टर सुरेश कुमार के निर्देश पर जिला आबकारी अधिकारी पन्ना द्वारा जिले की उत्तर प्रदेश की सीमा पर लगे क्षेत्रों का भ्रमण किया। जिला उडनदस्ता प्रभारी आबकारी उपनिरीक्षक मुकेश पाण्डेय ने बताया कि लोकसभा चुनावों में अवैध शराब की तस्करी रोकने के उद्देश्य से जिला आबकारी अधिकारी संतोष कुमार सिंह ने सहायक जिला आबकारी अधिकारी शम्भूदयाल सिंह और आबकारी उपनिरीक्षक मुकेश पाण्डेय के साथ उत्तर प्रदेश की सीमा से लगे गांवों में भ्रमण किया इस दौरान उनके द्वारा शराब दुकानों का निरीक्षण भी किया गया। शराब दुकान अजयगढ, नरदहा और धरमपुर का निरीक्षण कर आगामी चुनावों के सम्बंध में निर्देश दिये गये। इसके साथ ही अजयगढ, देवपुर, पिष्टा, चंदौरा, नरदहा, धरमपुर, खोरा, टिकरिया, हरदी, भोंदू की चक्की और सिंहपुर में स्थानीय नागरिकों से मिलकर अवैध शराब के विक्रय की रोकथाम हेतु और चुनाव के सम्बंध में चर्चा की गई। उत्तर प्रदेश के बाँदा जिले में नरैनी और कालिंजर शराब दुकानों के लाइसेंसियों से नरैनी डाक बंगला में चर्चा की गई। 

यह भी पढ़े -खिलाडियों का चयन ट्रायल 15 एवं 16 अप्रैल को भोपाल में, ट्रायल का समय प्रात: 7 बजे से शायं 6 बजे तक निर्धारित

Tags:    

Similar News