अवैध उगाही की शिकायत: नेहरिया खदान ठेकेदार से ५० लाख की डिमांड, दो पर केस दर्ज

  • नेहरिया खदान ठेकेदार से ५० लाख की डिमांड
  • दो पर केस दर्ज

Bhaskar Hindi
Update: 2024-09-01 05:11 GMT

डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। नेहरिया खदान में काम करने वाले प्राइवेट ठेकेदार ने दो लोगों के खिलाफ अवैध उगाही की शिकायत की है। नेहरिया माइंस में बंद काम को चालू कराने के एवज में ५० लाख रुपए की डिमांड की गई है। ठेकेदार की शिकायत पर पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

यह भी पढ़े -पांच दिनों के लिए बंद हो जाते हैं सौ साल पुराने राधाकृष्ण मंदिर के पट, गोटमार के चलते सुरक्षा की दृष्टि से निभाई जाती है, मंदिर को ढंकने की परंपरा

कुंडीपुरा थाने में प्राइवेट ठेकेदार शुभवास्तु रेसीडेंसी निवासी सुधीर पांडे ने शिकायत में बताया कि वह नेहरिया खदान में कामगारों से ठेकेदारी पर काम कराता है। ८ अगस्त से मजदूरों ने अपनी मांगों को लेकर काम बंद कर दिया है। काम शुरू कराने के संबंध में बातचीत के लिए उसने धन्नू को १८ अगस्त को अपने ऑफिस बुलाया था। धन्नू धुर्वे अपने साथी रिप्पी मर्सकोले व अन्य दो युवकों के साथ उनके ऑफिस पहुंचे था। नेहरिया खदान का काम दोबारा शुरू कराने के एवज में ५० लाख रुपए और अन्य साथियों के लिए १० लाख रुपए की मांग की है। रुपए न देने पर वे काम शुरू नहीं करने देंगे। सुधीर पांडे की शिकायत पर पुलिस ने धन्नू और रिप्पी समेत अन्य के खिलाफ धारा ३०८ (२), ३ (५) के तहत मामला दर्ज किया है।

यह भी पढ़े -तीसरे दिन एक दर्जन नए मरीज मिले- फोटो पांढुर्ना, स्वास्थ्य टीम ने डोर टू डोर किया सर्वे, मरीजों को दिया इलाज

Tags:    

Similar News