पन्ना: महुए की पेड़ की डाल में लायलोन की रस्सी के फंदे में मिला युवक का शव

  • महुए की पेड़ की डाल में लायलोन की रस्सी के फंदे में मिला युवक का शव
  • मृतक के साथ की थी मारपीट
  • पत्नी की सूचना पर पुलिस जांच में जुटी

Bhaskar Hindi
Update: 2024-04-14 11:20 GMT

डिजिटल डेस्क, पन्ना। पन्ना जिले के रैपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम कुंआखेडा में गांव के ही शंकर जी मंदिर के समीप महुए की पेड की डाल में लायलोन की रस्सी के फंदे में मृत युव का शव पाया गया है। घटना को लेकर पुलिस मृतक की पत्नी की सूचना पर जांच कार्यवाही कर रही है। मृतक युवक राहुल चौधरी की पत्नी आरती चौधरी द्वारा घटनाक्रम को लेकर रैपुरा थाने में अपने ससुर काशीराम सास रामकली और जेठ राजेश के साथ पहँुचकर जानकारी दी गई कि दिनांक ११ अप्रैल को परिवार के चाचा ससुर के लडके सुशंत चौधरी की लगुन तिगरा थाना रीठी जिला कटनी से आई थी लगुन के बाद करीब १० बजे परिवार के सदस्य और रिश्तेदार डीजे में नाच रहे थे सुशंत के घर के सामने नाचते हुए उसके पति राहुल चौधरी का रिशते के ही संजू चौधरी के साथ विवाद हो गया तो संजू पति राहुल के साथ हांथ-घूसों से मारपीट करने लगा तभी संजू चौधरी के सझले चाचा पप्पू चौधरी छोटे चाचा दुर्गेश चौधरी वहां आकर पति राहुल को गालियां देते हुए हांथ-घूसों से मारपीट करने लगे और फिर संजू की माँ की सुजन प्यारी चाची फूलरानी एवं पप्पू चौधरी की पत्नी भी वहां पहँुच गई वह भी पति राहुल के साथ मारपीट करने लगे।

यह भी पढ़े -पुलिस को सूचना देने का आरोप लगाकर महिला ने विवाद कर किया हमला

मारपीट से पति को जगह-जगह चोटें आईं तो वहां पहँुचकर सिल्लू चौधरी और सुशंत के साथ वह बीच-बचाव करने लगी तो उसे भी बांये कान और सिर में चोटे आईं। बीच-बचाव करने पर लडाई शांत हो गई थी फिर लोग अपने-अपने घर चले गए वह भी अपने घर आ गई किन्तु मेरे पति कुछ देर इंतजार करने पर भी घर नही आए तो पति को बुलाने वह सुशंत के घर के पास गई लेकिन पति राहुल नहीं मिला तब उसके द्वारा अपने ससुर-सास तथा जेठ को इसकी जानकारी दी गई और सभी लोग राहुल की तलाश करने के लिए घर से बाहर निकल आए। तलाशी के दौरान घर से करीब ३०० किलोमीटर दूर बने शंकर जी मंदिर के पास महुआ के पेड में टार्च के उजाले में देखा तो पति राहुल चौधरी महुआ की पेड़ की डाल में बंधी लायलोन की रस्सी से गले मे बंधे फंदे से लटकते हुए समय रात करीब 11 बजे मृत अवस्था मे दिखाई दिया। घटना की जानकारी के बाद पुलिस द्वारा मृतक के शव को ग्राम कुंआखेडा पहँुचकर पंचनामा कार्यवाही करते हुए बरामद किया गया तथा मृतक के शव का पीएम करवाया गया पुलिस पूरे मामले की जंाच कर रही है।

यह भी पढ़े -जिला आबकारी अधिकारी ने उत्तर प्रदेश की सीमावर्ती शराब दुकानों का किया निरीक्षण

Tags:    

Similar News