पन्ना: हांथ रंगकर बच्चों ने मांगी अपने लिए सुरक्षा, विकास सवांद के तत्वाधान में मनाया गया रेड हेंड डे

  • हांथ रंगकर बच्चों ने मांगी अपने लिए सुरक्षा
  • विकास सवांद के तत्वाधान में मनाया गया रेड हेंड डे

Bhaskar Hindi
Update: 2024-02-13 08:30 GMT

डिजिटल डेस्क, पन्ना। बाल सैनिकों के उपयोग के विरूद्ध हर वर्ष २००२ से अंतरराष्ट्रीय दिवस के रूप में रेड हेंड डे मनाया जाता है। इस आयोजन का उद्देश्य १८ वर्ष कम आयु के बच्चो को शस्त्र वाले अशस्त्र समूह द्वारा किसी भी क्षमता में भर्ती एवं उनके उपयोग न हो। आयोजन यह उद्देश्य है कि बच्चों को हिसांत्मक गतिविधियों में बचाया जा सकें अंतरराष्ट्रीय रेड हेंड डे १२ फरवरी पर आज सोमवार को समाज सेवी संस्था विकास सवंाद द्वारा कई सरकारी विद्यालयों में रेड हेंड डे मनाया गया। जिसमें बच्चों ने अपने हांथो को लाल रंग में रंगकर हिंसा से बचने के लिए संदेश देकर सुरक्षा मांगी गई तथा दुनिया को प्रेम, शांति, भाईचारा, न्याय एवं बंधुत्व का संदेश दिया गया। आयोजित कार्यक्रम के माध्यम से संदेश दिया गया है कि जब बच्चे हिसांत्मक गतिविधि में शामिल होते है तो उनके हांथ में कलम की जगह हथियार होता है हथियार से लैस बच्चे हिंसक वारदात करते है जिन्हे वापिस लौट आना मुश्किल होता है। आंतकी संगठन की सोच बच्चों का भला करना नहीं होता है बल्कि वह बच्चों का बचपन छीन लेते है।

यह भी पढ़े -शहर में बगैर पंजीयन के चल रहे विवाह घरों को नगर पालिका ने दिया नोटिस

बच्चों के साथ आमानवीयता होती है। आयोजन में विकास संवाद पन्ना द्वारा चलाए जा रहे दस्तक अभियान से जुडे दस्तक युवा और दस्तक बाल समूह ने लाल हांथ दिवस मनाते हुए बच्चों को सेना में भर्ती किए जाने और उनके साथ हो रही कू्ररूरता का विरोध जताया है इस कार्यक्रम को दस्तक परियोजना के 10 ग्रामों के 182 युवा और बच्चों ने अपने-अपने गांवो में बैठकों के माध्यम से चर्चा की एवं गांव में रैली निकालकर जागरूक किया गया। बच्चों और युवाओं के इस कार्यक्रम में समुदाय ने भी पूरा सहयोग किया। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से दस्तक कार्यक्रम के जिला समन्यवयक रविकांत पाठक, रामऔतार तिवारी, पृथ्वी ट्रस्ट से समीना यूसुफ एवं सामुदायिक कार्यकत्र्ता छत्रसाल पटेल, रामविशाल गौंड, बबली अहिरवार, वैशाली सिंह, समीर खान दस्तक समूह के साथी अरविन्द्र गौंड, जेम्सी गौंड, निशा कोंदर, शांति गौंड, आदि शामिल रहे।

यह भी पढ़े -नगर पालिका परिषद ने आयोजित किया स्वच्छता जागरूकता अभियान

Tags:    

Similar News