आकाशीय बिजली गिरने से खेत में काम कर रही महिला की मौत, एक घायल

आकाशीय बिजली गिरने से खेत में काम कर रही महिला की मौत, एक घायल

Bhaskar Hindi
Update: 2019-10-19 17:25 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!


डिजिटल डेस्क सीधी। खेत में फसल की कटाई करने गई एक 45 वर्षीय महिला की आकाशीय बिजली गिरने से दर्दनाक मौत हो गई, तो वहीं एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। सूचना पर मौके  पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्ट मार्टम के लिए भेजा है।
जानकारी के मुताबिक जिले के मझौली जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत पनिहा में आकाशीय बिजली गिरने से महिला की मौत हो गई वहीं एक महिला घायल हो गई है। बताया गया कि सविता पत्नी पारसनाथ शर्मा उम्र 45 वर्ष अपने खेत में दोपहर फसल की कटाई करने गई थी।  जहां करीब शाम 5 बजे अचानक आसमान में बादल छा गए साथ ही जोरदार चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने से उसकी चपेट में आ जाने के कारण महिला की मौके पर ही मौत हो गई। वही साथ में काम कर रही अन्य महिला आशा पति बुद्धसेन उरमालिया 40 वर्ष निवासी ग्राम पनिहा बिजली के संपर्क में आने के कारण बुरी तरह घायल हो गई। ज्ञात हो कि शनिवार को दोपहर बाद अचानक मौसम ने करवट बदली व क्षेत्र में बेमौसम बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरने से इस तरह का दर्दनाक हादसा हो गया जिससे क्षेत्र के आसपास के गांवों में मातम छा गया। 

Tags:    

Similar News