सोने-चांदी के जेवरात लेकर भाग रही महिला गिरफ्तार

 सोने-चांदी के जेवरात लेकर भाग रही महिला गिरफ्तार

Bhaskar Hindi
Update: 2020-07-31 10:24 GMT
 सोने-चांदी के जेवरात लेकर भाग रही महिला गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क सीधी। सर्राफा व्यापारी की दुकान से चोरी कर भागने का प्रयास कर रही महिला को रामपुर नैकिन पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। महिला सोन-चांदी के जेबरातो का भुगतान किये बिना जेवर लेकर भाग रही थी। 
जानकारी के अनुसार 28 जुलाई को कुबेर ज्वेलर्स रामपुर नैकिन की दुकान में तीन औरतें गई और चांदी की बिछिया एवं सोने की लॉकेट को देखते-देखते लगभग 70 ग्राम चांदी की बनी बिछिया एवं लगभग 20 ग्राम सोने के बने लॉकेट को छुपा कर बिना पैसा दिए वहां से भागने लगी। यह देखकर दुकानदार  ने हल्ला-गुहार किया तो आस पड़ोस की दुकान से लोगों को आता देख दो महिलाएं वहां से चंपत हो गई एवं एक महिला को पकड़ कर पुलिस को सूचित किया गया। जिस पर थाना रामपुर नैकिन पुलिस ने अपराध क्रमांक 466/2020 धारा 379 आईपीसी कायम कर आरोपी सुशीला देवी पति स्व. रामाश्रय दोहरे उम्र 50 वर्ष निवासी चिटकनिया पूर्वा थाना देवियापुर जिला औरैया उत्तर प्रदेश को न्यायालय पेश किया गया। आरोपी महिला के पास से 3 जोड़ी कुल 6 नग सीसी चांदी की बिछिया लगभग 60 से 70 ग्राम के बीच बरामद की गई। साथ ही अपराध क्रमांक 149/2020 धारा 363 आईपीसी की गुमशुदा को दस्तयाब कर वैधानिक कार्यवाही उपरांत उसके परिवार जनों को सौंप दिया गया। उपरोक्त कार्रवाइयों में उप निरीक्षक जैलेंद्र सिंह, परिविक्षाधीन उपनिरीक्षक उर्मिला अहिरवार व महिला आरक्षक सुमित्रा सिंह का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।

Tags:    

Similar News