सेहड़ा नदी की धार में बह रहे नवजात शिशु को महिला ने बचाया

 सेहड़ा नदी की धार में बह रहे नवजात शिशु को महिला ने बचाया

Bhaskar Hindi
Update: 2020-02-05 16:21 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!


डिजिटल डेस्क सीधी।  जिले के मड़वास चौकी अंतर्गत महखोर स्थित सेहड़ा नदी में एक नवजात शिशु पानी में बह रहा था जिसे चरवाहों द्वारा देखे जाने के बाद सूचना पर नदी में पहुंची ग्रामीण महिलाओं ने उसे जिंदा बचा लिया। जानकारी के अनुसार यह लावारिश शिशु नदी में बह रहा था और रो रहा था। जिसकी आवाज सुनकर नदी किनारे चरवाहों द्वारा हल्ला  किया गया। जानकारी मिलने पर कुछ महिलाएं नदी में पहुंच गईं और वह नवजात बच्ची को पानी से जिंदा बचा लिया।  बताया जाता है कि पानी में शिशु के बहने से वह कांप रही थी, जिसे आग के सहारे सेंका गया। बाद में सूचना पर मौके पर पहुंची 100 डायल पुलिस द्वारा नवजात को अस्पताल में भर्ती कराया गया। ग्रामीणों के अनुसार नदी में एक बोलेरो वाहन से महिला पुरुष  आए थे, संभवत:  उन्हीं के द्वारा लड़के की चाह में नवजात बच्ची को पानी में बहा दिया गया होगा।

Tags:    

Similar News