मौसम की मार... हर दूसरे घर में सर्दी-खांसी और बुखार के मरीज

छिंदवाड़ा मौसम की मार... हर दूसरे घर में सर्दी-खांसी और बुखार के मरीज

Bhaskar Hindi
Update: 2022-02-07 10:11 GMT

डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा । मौसम के बदले मिजाज का असर सेहत पर पड़ रहा है। जिला अस्पताल और निजी अस्पतालों में सर्दी, खांसी, जुकाम और बुखार से जूझ रहे मरीजों की लम्बी कतार देखी जा रही है। इस मौसम में खासतौर पर बच्चे बीमार पड़ रहे हैं। इन दिनों तापमान में लगातार हो रहे परिवर्तन की वजह से लगभग हर दूसरे घर में वायरल के मरीज मिल रहे हैं। हालात यह है कि सरकारी और निजी क्लीनिकों में चिकित्सकीय सलाह लेने मरीजों को लम्बा इंतजार करना पड़ रहा है।
कोरोना के चलते सामान्य सर्दी, खांसी, जुकाम और बुखार भी लोगों को डरा रहा है। ऐसे में हर बीमार व्यक्ति डॉक्टर के पास पहुंच रहा है। जिला अस्पताल की ओपीडी में मरीजों की संख्या बढक़र सात सौ से एक हजार तक पहुंच गई है। इनमें से लगभग तीस प्रतिशत मरीज वायरल से पीडि़त है।
बच्चों में निमोनिया और डायरिया का खतरा
शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ.रामटेके का कहना है कि मामूली सी सावधानियां रखकर बच्चों को निमोनिया से बचाया जा सकता है। निमोनिया के अलावा अभी उल्टी-दस्त के मरीज भी बढ़े हैं। जिला अस्पताल की ओपीडी में रोजाना निमोनिया के लक्षण से ग्रसित लगभग १० बच्चे आ रहे हैं। इनमें पांच साल तक के बच्चों की संख्या अधिक है।  
बच्चों और बुजुर्गों का रखें ख्याल
दिन के वक्त तापमान गरम और रात में सर्द हवा का असर सेहत पर पड़ रहा है। सर्दी-खांसी, जुकाम और बुखार की तकलीफ बढ़ी है। बच्चे और बुजुर्ग की इम्युनिटी कम होती है, जिसकी वजह से वे मौसम में परिवर्तन होते ही बीमाारियों की चपेट में आ जाते हैं। वायरल से बचाव के लिए बुजुर्ग और बच्चों का विशेष ध्यान रखें।
निमोनिया के लक्षण
सर्दी-खांसी, बुखार।
सांस तेज चलना।
पसली चलने के साथ सांस लेने में दिक्कत आना।
(यह सामान्य लक्षण है ऐसा होने पर डॉक्टर से इलाज कराएं।)
इन बातों का रखें ध्यान
बच्चों को ठंड से बचाएं, गर्म कपड़े पहनाकर रखें।
शिशुओं के कान ढंक कर रखें और हाथ-पैर में मोजे पहनाएं।
सर्दी-जुकाम होने पर खांसते-छींकते समय मुंह में रुमाल रखें।
बच्चों में वायरल का असर दिखने पर उन्हें अन्य बच्चों से दूर रखें।
वायरल होने पर आइसोलेट रहें ताकि  अन्य लोग संक्रमण से  बच सके।
हाथ धोने साबुन या हैंडवास का इस्तेमाल करें।
 

Tags:    

Similar News