पाइप-लाइन फूटने से जलापूर्ति ठप, दो दिन से जलकिल्लत से जूझ रहे लोग

भंडारा पाइप-लाइन फूटने से जलापूर्ति ठप, दो दिन से जलकिल्लत से जूझ रहे लोग

Bhaskar Hindi
Update: 2023-03-14 13:28 GMT
पाइप-लाइन फूटने से जलापूर्ति ठप, दो दिन से जलकिल्लत से जूझ रहे लोग

डिजिटल डेस्क, भंडारा. शहर में चल रहे भूमिगत गटर योजना के तहत संताजी मंगल कार्यालय परिसर में शुरू काम के दौरान जेसीबी के कारण पाइप-लाइन फूट गई है। जिसके चलते रविवार,12 मार्च से कुछ प्रभागों की जलापूर्ति बंद कर यहां क्षतिग्रस्त पाइप लाइन की मरम्मत का काम शुरू  है। इसमें शहर के तकिया वार्ड, मुस्लिम लाइब्ररी परिसर, गांधी चौक परिसर, अन्सारी वार्ड समेत अन्य कुछ प्रभागों की जलापूर्ति बंद की गयी है। मरम्मत का काम होते ही फिर से जलापूर्ति पूर्ववत शुरू की जाएगी। पहले ही दो दिन से जलापूर्ति बंद है, ऐसे में और दो दिन शहरवासियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। उल्लेखनीय है कि शहर में भूमिगत गटर योजना के काम शहर में जोरो शोरो से शुरू है। लेकिन इन कामों के कारण नागरिकों को अनेक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। 

मरम्मत होते ही शुरू हो जाएगी जलापूर्ति

पी. गणवीर, कनिष्ठ अभियंता, जलापूर्ति विभ्राग न.प. के मुताबिक पाइप लाइन क्षतिग्रस्त होने से जलापूर्ति दो दिन के लिए बंद की गयी है। मरम्मत का कार्य पूर्ण होते ही जिन प्रभागो में जलापूर्ति बंद हंै, वहां की जलापूर्ति फिर से पूर्ववत शुरू होगी।

Tags:    

Similar News