आंदोलन की चेतावनी देते हुए अन्ना ने पूछा- शराब की दुकानें खुल सकती हैं, तो मंदिर क्यों नहीं

महाराष्ट्र आंदोलन की चेतावनी देते हुए अन्ना ने पूछा- शराब की दुकानें खुल सकती हैं, तो मंदिर क्यों नहीं

Bhaskar Hindi
Update: 2021-08-30 16:58 GMT
आंदोलन की चेतावनी देते हुए अन्ना ने पूछा- शराब की दुकानें खुल सकती हैं, तो मंदिर क्यों नहीं

डिजिटल डेस्क, अहदमद नगर। रालेगण सिद्धि में सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने मंदिर नहीं खोलने के खिलाफ राज्य सरकार को चेतावनी दी है। जिसके बाद मंदिर बचाव कार्य समिति के सदस्यों ने अन्ना से मुलाकात की, साथ ही उन्हें सूचित किया कि समिति मंदिरों के खुलने का विरोध करने के लिए सडकों पर उतरने को तैयार हैं। इस दौरान अन्ना ने समिति के सदस्यों का समर्थन किया, साथ ही समिति के किए गए आंदोलन में शामिल होने का वादा भी किया। अन्ना ने पूछा कि राज्य में मंदिर खोलने से सरकार को क्या दिक्कत है, शराब की दुकानें, होटल सब खुल गए हैं। उन्होंने कहा कि मंदिर बचाव कार्य समिति को बड़ा आंदोलन शुरू करना चाहिए। इस आंदोल में शामिल रहुंगा।

अन्ना ने सवाल किया कि अगर शराब की दुकानें खोली जा सकती हैं, तो मंदिर क्यों नहीं खोले जा रहे? सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर 2 हफ्ते में मंदिर नहीं खुले, तो भूख हड़ताल करनी पड़ेगी। 

 

 

Tags:    

Similar News