सरकारी अधिकारी हो तो ऐसा : सोशल मीडिया पर छा गई तस्वीरें, हो रहे इनकी सादगी के चर्चे
सरकारी अधिकारी हो तो ऐसा : सोशल मीडिया पर छा गई तस्वीरें, हो रहे इनकी सादगी के चर्चे
डिजिटल डेस्क, माजलगांव। सादा लिबाज, कांधे पर झोला लिए नजर आ रहे यह शख्स औरंगाबाद के राजस्व आयुक्त सुनील केंद्रकर हैं। इनकी इस सादगी के चर्चे सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं। अनुशासन के पक्के केंद्रकर की यह तस्वीरें स्थानीय रहवासियों ने जमकर वायरल कर दी। जिसके बाद सभी कह रहे हैं कि सरकारी अधिकारी हो तो ऐसा, न कुर्सी का घमंड, न कोई रसूख की बात।
सुनील केंद्रकर अपने निजी वाहन से पत्नी के साथ सब्जी लेने मंडी गए थे। वे खुद एक किसान परिवार से हैं। सब्जी लेने के बाद उन्होंने झोला कांधे पर उठा लिया और आगे बढ़ने लगे। बस क्या था तभी सामाजिक कार्यकर्ता दता महाजन ने देखा कि यह तो सरकारी अधिकारी हैं, उन्होंने तुरंत केंद्रकर की फोटो खींच ली। इसके बाद उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
फिर क्या था, देखते ही देखते सैंकड़ों की तादाद में लाइक्स और शेयर शुरु हो गए। उनकी तस्वीरे जमकर ट्रेंड होने लगी। सोशल मीडिया में चर्चा चल रही है कि क्लास वन ऑफिसर लग्जरी कारों मे घूमते हैं, सब्जियां लाने के लिए नौकर-चाकर मिलता है। इसके बावजूद केद्रंकर जैसे अधिकारी कम ही देखे जा सकते हैं। इस सादगी को देखकर कई यूजर्स उनके कायल हो गए हैं।