चुनाव प्रचार करने निकले भदोही के भाजपा प्रत्याशी को ग्रामीणों ने खदेड़ा
भदोही चुनाव प्रचार करने निकले भदोही के भाजपा प्रत्याशी को ग्रामीणों ने खदेड़ा
डिजिटल डेस्क,भदोही। विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार अभियान काफी तेजी में चल रहा है। सभी प्रत्याशी सुबह से ही अपने समर्थकों और लाव-लश्कर के साथ क्षेत्र में चुनाव प्रचार के लिए निकल जा रहे हैं। शनिवार को सुबह के समय भाजपा प्रत्याशी व यहां के मौजूदा विधायक रविंद्र नाथ त्रिपाठी अभोली विकास खंड के बसवापुर के गोकुलपट्टी गांव में चुनाव प्रचार करने के लिए पहुंचे। जहां पर गांव के लोगों ने हाथों में सपा का झंडा लिए और अखिलेश भईया जिंदाबाद का नारा लगाते हुए खदेड़ लिए। मौके का नजाकत देखते हुए विधायक जी गाड़ी में बैठाकर अपने समर्थकों के साथ वहां से निकलकर लिए।
यह विडियो सोशल मीडिया पर बड़े ही तेजी के साथ वायरल हो रहा है। लोगों की मानें तो सुबह के समय काफी संख्या में समर्थकों और लाव-लश्कर के साथ भाजपा प्रत्याशी रविंद्र नाथ त्रिपाठी गोकुलपट्टी गांव में पहुंचे। जहां पर लोगों ने विधायक जी से पांच साल में उनके कामों के बारे में पूछना शुरू कर दिया। लोगों की मानें तो विधायक ने अपने पांच साल के कार्यकाल में कोई भी विकास कार्य नहीं कराया। न ही वे पांच साल में एक बार भी गांव में दिखाई दिए। चुनाव को देखते हुए वोट मांगने आ गए। वहां पर काफी संख्या में लोग इकठ्ठा हो गए। विधायक से नाराज ग्रामीणों ने नारे बाजी शुरू कर दी। हाथों में सपा का झंडा लिए ग्रामीण अखिलेश भईया जिंदाबाद का नारा लगाते हुए उनको खदेड़ लिया। मौके का नजाकत देखते हुए भाजपा प्रत्याशी रविंद्र नाथ त्रिपाठी अपने गाड़ी की तरफ रुप कर लिए और समर्थकों व लाव-लश्कर के साथ वहां से खिसक लिए। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह विडियो चर्चा का विषय बना हुआ है। अभी तक तो पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भाजपा विधायकों के खदेड़े जाने का विडियो सोशल मीडिया वायरल हो रहा था और समाचार पत्रों में सुर्खियों पर रहा। लेकिन जनपद में भी इस तरह का खदेड़ा शुरू हो गया है। जो फिलहाल ठीक नहीं है।