ग्रामीणों ने पकड़ा रेत से भरा डंपर और जेसीबी मशीन

छिंदवाड़ा ग्रामीणों ने पकड़ा रेत से भरा डंपर और जेसीबी मशीन

Bhaskar Hindi
Update: 2022-02-05 09:48 GMT
ग्रामीणों ने पकड़ा रेत से भरा डंपर और जेसीबी मशीन

डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। माहुलझिर थाना क्षेत्र में दूधी नदी के घाटों पर रेत का अवैध उत्खनन हो रहा है। कई बार शिकायत की लेकिन प्रशासनिक कार्रवाई नहीं होने से नाराज पाठई के ग्रामीणों ने गुरुवार की रात एकजुट होकर रेत सिंडीकेट के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। अवैध तरीके से रेत परिवहन कर रहे डंपर को रोककर उसके पहियों की हवा निकाल दी। फिर पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पुलिस ने पहले डंपर को जब्त किया फिर नदी में रेत निकाल रही जेसीबी को भी जब्त कर लिया।
माहुलझिर थाना क्षेत्र के नजरपुरा घाट पर झिरपा निवासी एक दबंग द्वारा लंबे समय से अवैध रेत खनन और परिवहन किया जा रहा था। गुरुवार की रात ग्रामीण एकजुट होकर उत्खनन स्थल पर पहुंचे और वाहनों के टायर से हवा निकाल दी। पुलिस के पहुंचने तक डंपर को रोके रखा। माहुलझिर थाना प्रभारी मयंक उइके ने बताया कि बीती रात थाना क्षेत्र के नजरपुर ढाना में डंपर क्रमांक एमपी २८ जी ४३७९ को जब्त किया गया तो पेेंच नदी के घाट पर एक जेसीबी मशीन भी जब्त की गई। डंपर चालक झिरपा निवासी कैलाश पाल के खिलाफ आईपीसी की धारा ३७९ और गौण खनिज अधिनियम की धाराओं के तहत कार्रवाई की गई है। दोनों वाहनों को थाना परिसर में खड़ा किया गया है।
ग्रामीणों ने जताया आक्रोश
पाठई के ग्रामीण दौलत पटेल और बेनी पटेल ने बताया कि झिरपा निवासी एक दबंग रेत माफिया मनमाने तरीके से रेत का खनन कर रहा है। यहां से हर दिन नदी में जेसीबी लगाकर रेत छिंदवाड़ा सहित अन्य बड़े शहरों में सप्लाई की जा रही है। एक सप्ताह पहले भ्रमण पर आए एसडीएम के सामने ग्रामीणों ने शिकायत की थी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। अब ग्रामीण स्वयं ही अवैध खनन रोकने के लिए सामने आ रहे हैं।

Tags:    

Similar News